HOMEराष्ट्रीय

पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, अश्विनी कुमार ने दिया इस्तीफा

पंजाब कांग्रेस को बड़ा झटका, अश्विनी कुमार ने दिया इस्तीफा

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार ने आज (मंगलवार को) कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. अश्विनी कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज सुबह इस्तीफा भेजा और कहा कि वो पार्टी से बाहर रहकर देश के लिए बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं.

जान लें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में अश्विनी कुमार कानून मंत्री थे. अश्विनी कुमार पिछले 46 साल से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए थे.

अश्विनी कुमार ने अपने इस्तीफे में कहा, ‘मैं 46 साल के लंबे जुड़ाव के बाद पार्टी से अलग हो रहा हूं और आशा करता हूं कि ऐसे परिवर्तनकारी नेतृत्व से प्रेरित होकर जनता के लिए अतिसक्रियता से काम करता रहूंगा जो हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दी गई उदारवादी लोकतंत्र की उच्च प्रतिबद्धता की परिकल्पना आधारित हो.’

उन्होंने अतीत की जिम्मेदारियों के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आभार जताया और उनकी अच्छी सेहत की कामना की.

Show More

Related Articles

Back to top button