HOMEप्रदेशराष्ट्रीय

टूलकिट विवाद: बाबा रामदेव का कांग्रेस पर हमला, लगाया हिंदुत्व को बदनाम करने की साजिश का आरोप

कुंभ मेला और हिंदुत्व को बदनाम करना एक राजनीतिक और सांस्कृतिक साजिश है। यह एक अपराध है। बाबा रामदेव ने कहा कि मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसा करके लोग राजनीति कर सकते हैं, लेकिन हिंदुओं को अपमानित नहीं कर सकते। आपको देश माफ नहीं करेगा।

योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। बाबा रामदेव ने कहा कि टूलकिट के जरिए कुंभ मेला और हिंदुत्व को बदनाम करना एक राजनीतिक और सांस्कृतिक साजिश है। यह एक अपराध है। बाबा रामदेव ने कहा कि मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसा करके लोग राजनीति कर सकते हैं, लेकिन हिंदुओं को अपमानित नहीं कर सकते। आपको देश माफ नहीं करेगा।

मैं लोगों से ऐसी ताकतों के बॉयकॉट और विरोध करने की अपील करता हूं। बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से टूलकिट का इस्तेमाल किया जाना निंदाजनक है।

बीजेपी ने मंगलवार को ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गाांधी टूलकिट की मदद से ट्वीट करते हैं।

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया था कि इस महामारी के समय में भी कांग्रेस ‘टूलकिट’ के जरिए देश और पीएम की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रही है।

पात्रा ने अपने ट्वीट में एक टूलकिट भी शेयर किया था। वहीं कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए इसे फर्जी बताया था। कांग्रेस ने पूरे मामले में पलटवार करते हुए कहा है कि वह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी का केस करेगी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button