Corona newsHOME

जबलपुर तथा कटनी जिले में कोरोना से मामूली राहत, स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़ा

जबलपुर तथा कटनी जिले में कोरोना संक्रमण से मामूली ही सही पर राहत मिली है। यहां स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मरीजों से कहीं अधिक है। पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है 

जबलपुर तथा कटनी जिले में कोरोना संक्रमण से मामूली ही सही पर राहत मिली है। यहां स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मरीजों से कहीं अधिक है। पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ है।

जबलपुर में 799 पॉजीटिव आए आज: 7 की मौत के साथ 964 को डिस्चार्ज किया गया।

कटनी जिले में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमण से मामूली राहत मिली है। पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग को मिली 487 सेम्पल रिपोर्ट में 150 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस तरह जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 6364 हो गई है।

जानकारी के मुताबिक जिला चिकित्सालय में कल 25 अप्रैल को रेपिड एंटीजन किट से 309 लोगों की जांच की गई थी, जिसकी रिपोर्ट कल रात मिली, जिसमे 60 लोगों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। इसी तरह विगत 25 अप्रैल को 178 सेम्पल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट कल शाम को मिली है, इसमे 90 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि पिछले चौबीस घंटे में 230 मरीजों ने कोरोरा संक्रमण को मात दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button