HOMEMADHYAPRADESH

जनपद कार्यालय में कर्मचारी खेल रहे थे जुआ, कलेक्टर ने किया निलंबित

बालाघाट। जनपद पंचायत कार्यालय वारासिवनी में तीन कर्मचारियों का जुआ खेलता वीडियो शनिवार को दिनभर इंटरनेट मीडिया पर वायरल रहा, जिसमें जनपद पंचायत वारासिवनी के सभाकक्ष में कर्मचारी जुआ खेलते देखे गए। वायरल वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने वीडियो में पहचाने गए तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वीडियो शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है। जनपद पंचायत कार्यालय वारासिवनी में पंचायत समन्वय अधिकारी राजकुमार ढोक, महेश कुंभारे एवं सहायक ग्रेड-तीन मनोज चौरे वायरल वीडियो में जुआ खेलते हुए पहचाने गए हैं। जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर डा. गिरीश कुमार मिश्रा ने इन तीनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनका मुख्यालय निलंबन अवधि में जिला पंचायत कार्यालय बालाघाट रखा गया है।

जानकारी के अनुसार, जनपद वारासिवनी कार्यालय परिसर लंबे समय से जुआरियों व शराब पीने वालों का अड्डा बना हुआ है, जिसे लेकर अक्सर शिकायतें भी सामने आती रहती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button