HOMEMADHYAPRADESH

चार महीनों बाद गृहमंत्री अमित शाह का फिर मप्र दौरा, आज आएंगे भोपाल, कल विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

भोपाल। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त से दो दिवसीय भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान श्री शाह विधानसभा परिसर में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर आयोजित संगोष्ठी में वैचारिक प्रबोधन देंगे। अमित शाह के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है।

गृह मंत्री के भोपाल प्रवास की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि अमित शाह आज रात्रि 11 बजे भोपाल पहुचेंगे। श्री शाह 22 अगस्त को भोपाल में गृह मंत्रालय और प्रदेश सरकार के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 22 अगस्त को अमित शाह शाम 4.30 बजे विधानसभा, सभागार में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर प्रबोधन देंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षाविद, प्रबुद्ध नागरिक, विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के छात्रों से लेकर समाज में शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया है। मंत्रिमंडल के सदस्य एवं पार्टी के पदाधिकारी भी इस व्याख्यान में शामिल होंगे।
जिला मुख्यालयों पर सीधा प्रसारण
श्री शर्मा ने कहा कि आजाद भारत के 75 वर्षों के इतिहास में लगातार भारत केन्द्रित शिक्षा नीति की मांग वर्षों से देश करता रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर इस मांग को पूरा करने का केंद्र सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। 22 अगस्त को राष्ट्रीय शिक्षा नीति विषय पर होने वाले केंद्रीय गृहमंत्री जी के उद्धबोधन को आम जन और कार्यकर्ता अधिक से अधिक सुने इसलिए सभी 57 संगठनात्मक जिलों में पार्टी के जिला मुख्यालयों में एलईडी की व्यवस्था की गई है। जहां जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आमजन गृहमंत्री अमित शाह का उद्बोधन लाइव सुनेंगे।
Show More

Related Articles

Back to top button