गौरी लंकेश की हत्या सच का गला घोंटने जैसा- NSUI ने दी श्रद्धांजलि

गौरी लंकेश की हत्या सच का गला घोंटने जैसा- NSUI ने दी श्रद्धांजलि
बड़वारा। बड़वारा NSUI के कार्यकरताओ ने आज केंडल जलाकर पत्रकार गौरी लंकेश को श्रधांजली अर्पित की। इस मौके पर बड़वारा विधानसभ NSUI अध्यक्ष एम डी इसराइल ने कहा की गौरी लंकेश की हत्या बहुत ही निंदनीय और सच का गला घोंटने जैसा है। सरकार को तत्काल दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये। NSUI  कार्यकर्ताओं ने कहा क़ि गौरी लंकेश हमारे लिए दिवंगत नहीं है वो हमेशा सच्चे व्यक्ति के दिलो में रहेंगी।
इनकी रही उपस्थिति 
श्रधांजलि देते विधान सभा NSUI सचिव  मुकेश दहिया, माधव तिवारी , मोहम्मद एज़ाज़,  ब्लाक NSUI सचिव कुलेंद्र रैदास, मनीष राय, सागर केवट, अजय, सुनील रजक, छोटू, रामानंद, परमानंद, वाहिद खान, सुशील रजक निखिल आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment