HOMEKATNI

sad end of love कटनी में प्यार के दुखद अंत का मामला युवक और नाबालिग लड़की का शव बरामद

कटनी में प्यार के दुखद अंत का मामला युवक और नाबालिग लड़की का शव बरामद

Katni sad end of love मध्य प्रदेश के कटनी में प्यार के दुखद अंत का मामला सामने आया है। एक युवक और नाबालिग लड़की का शव बरामद किया गया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के अधारकाप में रेल लाइन किनारे युवक की लाश मिली व बन्द कमरे में नाबालिक युवती की फांसी पर लटकी शव बरामद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहित साहू ग्राम आमा शाहनगर में रिस्तेदारी थी लड़की भी आमा ग्राम की है जो सम्भवतः प्रेम प्रसंग के चलते कल रात दोनों अधारकाप स्थित मकान में थे । अचानक क्या घटनाक्रम हुआ इसकी पुलिस जांच कर रही दोनो की लाश को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया लड़की गाँव से ही शादी से लापता हो गयी थी।

news updating…

Show More
Back to top button