Corona newsHOME

कोरोना से जंग जीतने की ओर भारत, 24 घण्टे में एक लाख नए केस, AIMS में आज से बच्चों पर वैक्सीन ट्रायल

कोरोना को लेकर दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। इनसे इस महामारी पर जीत की उम्मीद बढ़ गई है

कोरोना को लेकर दो बड़ी खबरें सामने आई हैं। इनसे इस महामारी पर जीत की उम्मीद बढ़ गई है। पहली खबर है कि पिछले 7 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में 6.5% की गिरावट दर्ज की गई है। यानी देश में हर 100 टेस्ट में से 3 या 4 लोगों में ही कोरोना की पुष्टि हो रही है। इससे पहले यह आंकड़ा 100 टेस्ट में 10 था। एक हफ्ते पहले कोरोना संक्रमण दर 9.1% थी, वह शनिवार को गिरकर 3.2% तक आ गई है।

वहीं, दूसरी अच्छी खबर है कि दिल्ली AIIMS में आज से बच्चों पर भारत बायोटेक की कोरोना वैक्‍सीन ‘कोवैक्‍सिन’ की ट्रायल प्रोसेस शुरू हो जाएगी। पटना AIIMS ने बीते एक हफ्ते से पहले ही 12 से 18 साल तक के बच्चों पर ट्रायल शुरू कर दिया है। ऐसे में बच्चों के लिए जल्द वैक्सीन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

बता दें कि भारत बायोटेक कंपनी को दवा नियामक DCGI से 11 मई को ही बच्‍चों पर पहले और दूसरे चरण के लिए क्‍लीनिकल ट्रायल की मंजूरी मिल गई थी। पटना AIIMS में दूसरे चरण में 6-12 साल की उम्र के बच्‍चों पर ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद ट्रायल के लिए 2-6 साल के बच्‍चों को शामिल किया जाएगा।

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.50%
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 381 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,189 लोग डिस्चार्ज हुए और 34 लोगों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट गिरकर 0.50% हो गई है। दूसरी लहर के पीक के दौरान यह 32% तक हो गई थी। अब दिल्ली में एक्टिव केस महज 5,889 रहे गए हैं।

उधर, दिल्ली से सटे हरियाणा में राज्य सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 14 जून तक बढ़ा दी हैं। दुकानों, मॉल, रेस्टोरेंट, बार, धार्मिक स्थलों को कुछ शर्तों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है।

बीते दिन 20.36 लाख टेस्ट, 1.14 संक्रमित मिले
बीते दिन देश में 20 लाख 36 हजार 311 सैंपल की जांच की गई। इनमें कोरोना के 1 लाख 14 हजार 415 मामले सामने आए। यह पिछले 61 दिनों में एक दिन में मिले संक्रमितों का सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले 5 अप्रैल को 96,573 केस आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटों में 2,681 मरीजों की मौत हुई और 1 लाख 89 हजार 89 लोगों ने कोरोना को मात दी है।

इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 77,402 की कमी हुई। पिछले 10 दिन की बात करें, तो एक्टिव केस में 9 लाख 42 हजार 424 की कमी रिकॉर्ड की गई और 14 अप्रैल के बाद पहली बार एक्टिव केस का आंकड़ा 15 लाख के नीचे आया है।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 1.73 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,436
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.89 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 2.71 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 3.49 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 13.98 लाख
Show More

Related Articles

Back to top button