HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कैमोर पुलिस की अवैध विस्फोटक पदार्थ के विरुद्ध कठोर कार्यवाही, आरोपियों को गिरफ्तार कर किया न्यायालय पेश

कटनी।  अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन व मनोज केडिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,  के.पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कैमोर सुदेश कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर अपने थाना स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही कर 03 आरोपियों के विरूद्ध अवैध विस्फोटक पदार्थ पाए जाने पर कार्यवाही की गई है।

कार्यवाही का विवरण – दिनांक 30/11/2023 को ग्राम सलैया करीतलाई रोड पर अमित प्यासी पिता रामलाल प्यासी उम्र 47 साल निवासी ग्राम भटूरा मैहर द्वारा मोपेड क्र. एम.पी. 54 एस 0253 में विस्फोटक पदार्थ एक्सप्लोसिव ब्लूस्टर 80 नग, आर्डिनरी डेटोनेटर 80 नग एवं डेटोनेटर वायर कब्जे में रखे मिला। उक्त विस्फोटक पदार्थ के संबंध में वैद्य लायसेंस चाहा गया। कोई कागजात होना नहीं बताये। उपरोक्त विस्फोटक पदार्थ मय मोपेड क्र. एम.पी. 54 एस 0253 के आरोपी से जब्त किया गया।

आरोपी अमित प्यासी के बताए अनुसार आरोपी रामकरण पिता रामचरण पटेल उम्र 56 साल निवासी ग्राम मझगवा थाना अमरपाटन जिला सतना व यासीन शाह पिता मुसाफिर शाह उम्र 54 साल निवासी चंदिया जिला उमरिया को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में – सुदेश कुमार निरीक्षक थाना प्रभारी कैमोर, स उ नि श्याम बिहारी तिवारी, स उ नि नरेंद्र पाण्डेय, प्र आर रामकरण तिवारी, आर 739 विनोद, आर 740 सौरभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button