HOME

कुछ इस तरह से आज धरती के पास से गुजरेगा एक विशाल एस्‍ट्रॉयड, खुली रखिएगा अपनी आंखें

नई दिल्‍ली (ऑनलाइन डेस्‍क)। धरती के पास से रविवार 21 मार्च 2021 को एक विशाल एस्‍ट्रॉयड गुजरने वाला है। इसका अर्थ ये भी है कि आज ये धरती के बेहद नजदीक होगा। इसलिए खगोलिविदों और अंतरिक्ष में होने वाली घटनाओं में दिलचस्‍पी रखने वालों के लिए इसको देखने का ये एक सुनहरा मौका है। इस एस्‍ट्रॉयड का नाम 2001 FO32 है। ये यूं तो आज धरती के सबसे निकट होगा लेकिन फिर भी इसकी दूरी की बात बात करें तो ये सवा सौ मिलियन मील या 2 मिलियन किमी की दूरी पर होगा। दूसरे शब्‍दों में इसको ये भी कहा जा सकता है कि ये एस्‍ट्रॉयड जब धरती के पास से गुजरेगा तो वो दूरी धरती के चांद की दूरी का करीब 5 गुना दूर होगी। इसलिए इस एस्‍ट्रॉयड के धरती से टकराने का कोई खतरा नहीं है। नासा के मुताबिक भविष्‍य में भी इसके धरती से टकराने की कोई गुंजाइश नहीं है, जो एक अच्‍छी खबर है।

नासा की जेट प्रपल्‍शन लैब के अंतर्गत आने वाले सेंटर फॉर नॉर्थ ऑब्‍जेक्‍ट्स स्‍टडीज (सीएनईओएस) के डायरेक्‍टर पॉल कोडास के मुताबिक इस एस्‍ट्रॉयड को 20 वर्ष पहले तलाशा गया था, तभी से इस पर लगातार नजर भी रखी जा रही है। वैज्ञानिकों को इसके रास्‍ते के बारे में पूरा ज्ञान है। नासा के टेलिस्‍कॉप इस पर बारीकी से निगाह रखे हुए हैं। नासा का कहना है कि इस एस्‍ट्रॉयड के 1.25 मिलियन मील से और अधिक करीब आने की भी कोई संभावना नहीं है। हालांकि नासा का ये भी कहना है कि ये दूरी एस्‍ट्रोनॉमिकल टर्म्‍स में बेहद करीब मानी जाती है। इसकी वजह से ही 2001 FO32 को पोटेंशियली हजार्डस एस्‍ट्रॉयड का नाम दिया गया है। सीएनईओएस इसपर निगाह रखने के लिए टेलिस्‍कॉप के अलावा ग्राउंड बेस्‍ड राडार सिस्‍टम का भी इस्‍तेमाल कर रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button