HOMEMADHYAPRADESH

कान्वेंट स्कूल में तिलक लगाकर परीक्षा देने पहुंचे छात्र को कक्षा से बाहर निकालने पर ABVP ने किया प्रदर्शन

तिलक लगाकर परीक्षा देने पहुंचे छात्र को कक्षा से बाहर निकालने का आरोप, ABVP ने किया प्रदर्शन

खंडवा के सिविल लाइन स्थित सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थी को तिलक लगाकर आने पर परीक्षा कक्ष से निकाल दिया गया।

इस बात की जानकारी होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों ने पहुंचकर हंगामा किया। हंगामे के बाद प्रबंधन ने पुलिस बुलाई। इधर छात्र ने भी तिलक मिटाकर आने का कहे जाने की बात कही है। एबीवीपी के हर्ष वर्मा ने बताया-दसवीं का छात्र परीक्षा देने पहुंचा था। कक्षा में सिस्टर पहुंची व तिलक देखकर उसे मिटाकर आने के लिए कहा।

इसके बाद उसे कक्षा से बाहर निकाल दिया गया। जब इस बात का विरोध करने पहुंचे तो प्राचार्य ने कहा-यह शिक्षा का मंदिर है। वर्मा ने कहा-अगर ऐसा है तो यहां ईसाई मिशनरी होने पर यहां अन्य धर्म के लाकेट सभी गले में डालकर क्यों घूमते हैं। इस पर भी रोक होना चाहिए। इसका विरोध किया गया

Show More

Related Articles

Back to top button