HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कलेक्टर अवि प्रसाद पहुंचे स्ट्रांग रूम, चौबीसों घंटे चालू कैमरों से स्ट्रांग रूम को टीवी स्क्रीन पर देख रहे अभ्यर्थी और अभिकर्ता

कटनी। कृषि उपज मंडी पहरूआ के परिसर में बने जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्ट्रांग रूम कड़ी त्रि-स्तरीय सुरक्षा निगरानी के दायरे में है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद स्वयं मतदान दिवस 17 नवंबर से लगातार सुबह-शाम स्ट्रांग रूम पहुंच कर सुरक्षा प्रबंधों सहित अन्य जरूरी इंतजामो का हर दिन जायजा ले रहे हैं।

इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसाद द्वारा स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के लिए राउंड द क्लॉक ड्युटी लगाईं गई है। कलेक्टर श्री प्रसाद स्वयं यहां किसी भी वक्त औचक पहुंच कर जायजा लेते हैं। रविवार को भी कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी पहरूआ जाकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

स्ट्रांग रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे चौबीसों घंटे सक्रिय रहते हैं और उम्मीदवार और उनके अभिकर्ता स्वयं इसे एल ई डी टीवी स्क्रीन पर देख रहे हैं।

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा ऐसी है कि कृषि उपज मंडी परिसर में जैसे ही कोई प्रवेश करता है, तो सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज सहित अन्य सुरक्षा बलों की नज़र उसकी तरफ बढ़ जाती है। यहां आने के लिए केवल पात्र अफसरों को ही अनुमति है। बताते चलें कि तीन दिसंबर को यहीं प्रातः 8 बजे से डाकमत पत्रों से मतगणना की शुरूआत होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button