HOMEKATNI

कटनी में सूर्य नमस्कार : तन और मन को स्‍वस्‍थ रखने का संदेश

कटनी में सूर्य नमस्कार : तन और मन को स्‍वस्‍थ रखने का संदेश

कटनी। कटनी में सूर्य नमस्कार : तन और मन को स्‍वस्‍थ रखने का संदेश जिले में आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम हुआ इसके अलावा गल्र्स कालेज तिलक कालेज सहित जिले के सभी स्कूल कालेजों में सूर्य नमस्कार कर छात्र छात्राओं ने तन और मन की स्वास्थता का संदेश दिया।

कटनी में सूर्य नमस्कार : तन और मन को स्‍वस्‍थ रखने का संदेश

स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार के जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज प्रात: शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधवनगर में किया गया। आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्र सम्मलित हुए। सुबह 9 से 10.30 बजे तक कार्यक्रम चला।

जिसमें योग की 12 विधाओं के साथ सामूहिक सूर्यनमस्कार योगाचार्य द्वारा कराया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। उद्बोधन, मध्यप्रदेश गान, मुख्यमंत्री का संदेश आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारित किया गया। इसके पश्चात अधिकारी कर्मचारी एवं छात्रों द्वारा सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह, डी.पी.सी के.के डहरिया, योग शिक्षक राघवेन्द्र तिवारी, खेल शिक्षक शेखर पाठक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ने बताया कि गुरूवार प्रात: जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग एक लाख बच्चे शामिल हुए।

Show More

Related Articles

Back to top button