HOMEKATNI

कटनी में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि से मचा हड़कंप

कटनी में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि से मचा हड़कंप

कटनी में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की पुष्टि के बाद जिले में हड़कंप है। प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी शिशिर गेमावत ने नगर निगम कटनी के वार्ड नंम्बर 18 तिलक कालेज रोड और वार्ड नम्बर 30 भट्टा मोहल्ला में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर रोग की पुष्टि की है। साथ ही इन स्थलों के एक किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन और इस जोन के आस-पास की 9 किलो मीटर की परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।

प्रभारी कलेक्टर श्री गेमावत ने शहर में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए द प्रीवेंसन एण्ड कंट्रोल आफ इन्फेक्टियस एण्ड कन्टीजियस डिजीज इंन एनीमल एक्ट 2009 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। प्रभारी कलेक्टर ने नेशनल एक्शन प्लान फार कंट्रोल कंटेनेमेण्ट एण्ड इरेडिक्शन आफ अफ्रीकन फीवर के निहित प्रावधानों के तहत जारी आदेश में उल्लेखित किया गया है कि इन्फेक्टेड जोन में पाए जाने वाले सभी सूकर आश्रयों में सूकरों की आवाजाही को प्रतिबंधित किया है। साथ ही विगत 30 दिवस में हुए सूकरों के परिवहन संबंधी विवरण एकत्रित कर अन्य संभावित रोग उद्भेद क्षेत्रों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button