AppsHOME

अब किसी भी कॉन्टैक्ट से छुपा सकते हैं अपना लास्ट सीन और स्टेटस, Whatsapp जल्द ही लाने वाला है ये कमाल का फीचर

अब किसी भी कॉन्टैक्ट से छुपा सकते हैं अपना लास्ट सीन और स्टेटस, Whatsapp जल्द ही लाने वाला है ये कमाल का फीचर

वॉट्सऐप आखिरकार एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जिसका इंतजार सभी यूजर्स कर रहे हैं. फेसबुक अधिकृत मैसेजिंग ऐप अब जल्द ही यूजर्स को सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट से लास्ट सीन, स्टेटस, प्रोफाइल पिक्चर छुपाने की परमिशन देगा. फिलहाल यूजर्स के पास सिर्फ तीन ऑप्शन ही हैं जिसमें वो या तो सभी को अपना प्रोफाइल पिक्चर, लास्ट सीन और स्टेटस दिखा सकते हैं या फिर अपने कॉन्टैक्ट्स के लिए लिमिटेड रख सकते हैं. हालांकि यहां आपको सेलेक्टेड कॉन्टैक्ट से इसको छुपाने के ऑप्शन नहीं मिलता है.

Wabetainfo रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव करने जा रहा है. मैसेजिंग ऐप अब यूजर्स को ये ऑप्शन देने जा रहा है जहां वो किसी भी व्यक्ति से अपना स्टेटस और प्रोफाइल पिक्चर छुपा सकते हैं. इस फीचर को एंड्रॉयड और iOS के बीट वर्जन पर टेस्ट किया जा रहा है.

कुछ साल पहले वॉट्सऐप ने 3 प्राइवेसी सेटिंग्स की शुरुआत की थी. इसमें लास्ट सीन, प्रोफाइल पिक्चर, अबाउट शामिल था. इन सेटिंग्स की मदद से आपको ये परमिशन मिलती थी कि कौन आपका डेटा देख सकते हैं. इस प्राइवेसी सेटिंग्स को मैनेज करने के लिए कंपनी 3 ऑप्शन लेकर आई जिसमें Everyone, माय कॉन्टैक्ट और नोबडी शामिल था.

ऐसे करेगा फीचर काम

इसका मतलब ये हुआ कि, अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपका कॉन्टैक्ट लास्ट सीन देखे तो आप प्राइवेसी सेटिंग में जाकर लास्ट को नोबडी पर सेट कर सकते हैं. लेकिन आज कंपनी एक और फीचर पर काम कर रही है जो My Contacts Except है. यानी की अब आप अपना लास्ट सीन किसी को भी दिखा सकते हैं तो वहीं किसी से भी छुपा सकते हैं.

आपको बता दें कि अब My Contacts…except प्राइवेसी सेटिंग्स में जुड़ने वाला है. यानी की अब यूजर्स के पास 4 ऑप्शन होंगे. जब वो Everyone ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे तो इसका मतलब ये हुआ कि, हर व्यक्ति आपका प्रोफाइल पिक्चर, स्टेटस और लास्ट सीन देख पाएगा. वहीं जब आप माय कॉन्टैक्ट सेलेक्ट करेंगे तो आपके कॉन्टैक्ट में जो होगा वही आपका सबकुछ देख पाएगा. लेकिन नोबडी ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपका लास्ट सीन, स्टेटस और प्रोफाइल पिक्चर कोई भी नहीं देख पाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल वॉट्सऐप का ये फीचर अंडर डेवलपमेंट में है. और किसी भी स्टेबल अपडेट के साथ इसे रोलआउट किया जा सकता है.

Show More

Related Articles

Back to top button