विदेश

अफगानिस्तान में नाटो सेना ने हमले को किया नाकाम

अफगानिस्तान में नाटो सेना ने हमले को किया नाकाम
काबुल: अफगानिस्तान में तैनात उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सैनिकों की कार्रवाई में एक अफगानी पुलिस कर्मी की मौत हो गई। काबुल में नाटो मुख्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक नाटो के अधिकारी पूर्वनियोजित एक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करके अपने शिविर में लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एक अफगानी पुलिसकर्मी ने उन पर हमला कर दिया। 

नाटो बल में शामिल रोमानिया के सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई, जिससे हमलावर की मौत हो गई। हमले में एक रोमनियाई सैनिक और एक अफगानी पुलिसकर्मी घायल हो गए। नाटो द्वारा प्रशिक्षण अभियान पूरा करने के बाद तथाकथित‘ग्रीन ऑन ब्ल्यू’घटनाओं में यह सबसे ताजा घटना है। गत जून में विभिन्न घटनाओं में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई थी और सात सैनिक घायल हो गए थे। इससे पहले पिछले वर्ष मई में स्थानीय पुलिस की गोलीबारी में रोमानियाई विशेष दस्ते के दो सैनिकों की मौत हो गई थी और एक सैनिक घायल हो गया था। 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button