HOMEKATNIMADHYAPRADESH

अंशिका, नंदिनी, धर्मेन्द्र, संकेत सहित शासकीय माध्यमिक शाला इमलिया के छात्र-छात्राओं के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुये जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा

बच्चों ने उत्साह के साथ विशेष भोज का लिया आनंद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के साथ किया संवाद

कटनी। स्वच्छता का रखें ध्यान, भोजन से पहले अपनें हाथों को करें साफ। यह बात गुरुवार को कटनी विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत इमलिया के शासकीय माध्यमिक शाला इमलिया पहुंचकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने स्कूल में उपस्थित विद्यार्थियों से कही। इसी बीच श्री विश्वकर्मा ने बच्चों स्वच्छ पानी और हैण्डवॉश से स्कूल के बच्चों हाथ धुलवाये। ग्राम पचांयत इमलिया के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिये मध्यान्ह भोजन में विशेष भोज का आयोजन जिला पंचायत उपाध्यक्ष के द्वारा कराया गया था। इस अवसर पर विद्यालय में अध्ययनरत अंशिका, नंदिनी, धर्मेन्द्र, संकेत, कृष्णा और दीपिका सहित अन्य विद्यार्थियों ने विशेष भोज का आनंद लिया। इस विशेष भोज के कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अखिल पाण्डेय, डीपीसी के.के. डेहरिया, बीआरसी मनोज गौतम, प्रचार्य लखन लाल, कमलेश कुमार, भोले शंकर गर्ग, मोहित, विराज द्विवेदी, ऋषि तिवारी सहित अन्य स्थानीय जनों ने छात्र-छात्राओं के साथ सामूहिक भोजन किया। भोजन के दौरान बच्चों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष से चर्चा की और जिले में प्रारंभ की गई इस पहल की सराहना भी की।

अंशिका, नंदिनी, धर्मेन्द्र, संकेत सहित शासकीय माध्यमिक शाला इमलिया के छात्र-छात्राओं के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुये जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा

स्कूल में बच्चों के लिये खेल कूद की गतिविधियों के लिये सामग्री है जरुरी – छात्रा अंशिका पटैल

मध्यान्ह भोजन के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों से सामूहिक चर्चा कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। जिस पर विद्यालय की छात्रा अंशिका पटेल ने स्कूल में खेल कूद की गतिविधियों के सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही। जिस पर डीपीसी को विद्यालय में खेल सामग्री का क्रय कर उपलब्ध कराने के लिये जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने निर्देशित किया। डीपीसी श्री डेहरिया ने बताया कि प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के लिये निर्धारित गाईडलाईन अनुसार राशि शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जायेगी। जिसके बाद आवश्यकता अनुसार खेल सामग्री का क्रय शाला स्तर पर किया जा सकेगा।

विद्यालय के हाई स्कूल में उन्नयन के लिये शीघ्र होगी कार्यवाही

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने माध्यमिक शाला इमलिया को हाई स्कूल में उन्नयन के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गांव में बच्चों के बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो, इसके लिये हम सभी प्रयासरत हैं। हाई स्कूल बन जाने से गांव के विद्यार्थियों को दूर नहीं जाना होगा।

अंशिका, नंदिनी, धर्मेन्द्र, संकेत सहित शासकीय माध्यमिक शाला इमलिया के छात्र-छात्राओं के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में शामिल हुये जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा

विद्यालय परिसर का किया निरीक्षण, क्षतिग्रस्त कक्षों की मरम्मत कराने दिये निर्देश

मध्यान्ह भोजन के पूर्व जिला पंचायत श्री विश्वकर्मा सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शाला परिसर के कक्षों का निरीक्षण किया। जिस भी कक्षों की छतें क्षतिग्रस्त होने पर उनके शीघ्र ही मरम्मत कराने के निर्देश जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने दिये। इसके साथ ही स्कूल परिसर में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही सनिश्चित करने के लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं विद्यालय में जलजीवन मिशन के तहत पानी की टंकी एवं नल टैप की उपलब्धता कराने के निर्देश पीएचई के अधिकारियों को भी दिये। इसके साथ ही विद्यालय में यूनिफॉर्म, शौचालय को लेकर भी आवश्यक कार्यवाही करने के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button