HOMEMADHYAPRADESHज्ञानराष्ट्रीय

Aadhaar Card Big Update: आधार कार्ड को बने 10 साल हो गए हैं तो अपडेट कराना न भूलें

Aadhaar Card Big Update: आधार कार्ड को बने 10 साल हो गए हैं तो अपडेट कराना न भूलें

Aadhaar Card Big Update: आधार कार्ड को बने 10 साल हो गए हैं तो अपडेट कराना न भूलें। यदि आपको आधार कार्ड बनवाए 10 वर्ष का समय हो चुका है तो आपको अपना आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा।

इस संबंध में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया (यूआइडीएआइ) ने पत्र जारी कर 10 साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। आधार कार्ड में बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट संबंधी जानकारी) एवं डेमोग्रािफक (नाम एवं पता संबंधी जानकारी) प्रकार का अपडेट किया जाना है।

राजपत्र में प्रकाशित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, अधिसूचना के अनुसार आधार नंबर धारक, आधार के लिए नामांकन की तारीख से प्रत्येक 10 वर्ष के पूरा होने पर पहचान के प्रमाण एवं पते के प्रमाण को जमा करते हुए न्यूनतम एक बार आधार में अपने सहायक दस्तावेजों को अद्यतन कर सकते हैं। आधार कार्ड शासन की विभिन्न् योजनाओं में उपयोगी है।

इसके माध्यम से नागरिक बैंक खाता खोलने, राशनकार्ड योजना, छात्रवृत्ति आवेदन, आयुष्मान कार्ड योजना, आइटी रिटर्न भरने ई-सत्यापन, मोबाइल सिम के लिए, मतदाता परिचय पत्र आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले के लोगों से आधार अपडेट कराने की अपील की है।

ऐसे कराया जा सकता है अपना आधार अपडेट

अपना आधार अपडेशन नजदीकी आधार केंद्र में जाकर किया जा सकता है। साथ ही आप खुद भी अपना आधार डेमोग्राफिक अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको यूआइडीएआइ की वेबसाइट में लिंक पर जा कर लागिन करना होगा। जो ओटीपी बेस्ड होगा। आधार कार्ड धारक अपने प्रूफ आफ आइडेंटिटी यानी पहचान संबंधी दस्तावेज एवं प्रूफ आफ एड्रेस यानी अपने पते संबंधी दस्तावेज की सहयता से आधार अपडेट करवा सकते हैं।

 

 

Show More

Related Articles

Back to top button