HOMEMADHYAPRADESH

Vivah Muhurat आज के बाद कुछ महीनों के लिए शादी पर लग जाएगा विराम, जानें फिर कब से बजेगी शहनाई

आज के बाद कुछ महीनों के लिए शादी पर लग जाएगा विराम, जानें फिर कब से बजेगी शहनाई

Vivah Muhurat इस साल 15 जनवरी से शुरू हुए शादियों के मुहूर्त पर कुछ महीनों के लिए विराम लगने जा रहा है. शादी के लिए फरवरी माह का अंतिम मुहूर्त 21 फरवरी यानि आज है. इसके बाद कुछ महीनों के लिए शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त नहीं है. पंचांग के मुताबिक जानते हैं फरवरी माह के बाद इस साल में शादी के शुभ मुहूर्त.

डेढ़ महीने तक नहीं है शादी के लिए शुभ मुहूर्त

पंचांग के मुताबिक 21 फरवरी यानि आज के बाद पूरे मार्च और आधे अप्रैल तक शादी के लिए कोई लग्न नहीं है. तकरीबन डेढ़ महीने बाद 15 अप्रैल से शादी के लिए लग्न शुरू होगा. इस साल शादी के लिए अप्रैल में 10, मई में 19, जून में 17, जुलाई में 09 नवंबर में 5 और दिसंबर में 9 शुभ मुहूर्त हैं.

देवगरु बृहस्पति रहेंगे अस्त

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 23 फरवरी से 26 मार्च तक देवगरु बृहस्पति अस्त रहेंगे. साथ ही 14 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन खरमास रहेगा. जिसकी वजह से शादी के लिए शुभ मुहूर्त नहीं रहेंगे. इसके अलावा 10 जुलाई देवशयनी एकादशी से 4 नवंबर देवोत्थान एकादशी तक चातुर्मास होने के कारण 4 महीने विवाह आदि शुभ कार्य नहीं होंगे.

शादी शुभ मुहूर्त 2022 (Marriage Shubh Muhurat 2022)

अप्रैल- 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 27

मई- 2, 3, 4, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 31

जून- 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 21, 22, 23

जुलाई- 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10

नवंबर- 24, 25, 26, 27, 28

दिसंबर- 2, 3, 4, 7, 8, 9, 14, 15, 16

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News24you इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Show More

Related Articles

Back to top button