HOMEविदेश

Afghanistan Blast : कुंदुज की शिया मस्जिद में धमाका, 43 के मरने की पुष्टि

Afghanistan Blast : कुंदुज की शिया मस्जिद में धमाका, 43 के मरने की पुष्टि

अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में जुमे (शुक्रवार) की नमाज के दौरान एक शिया मस्जिद में भीषण विस्फोट हुआ है। कुंदुज प्रांत के सूचना एवं संस्कृति विभाग के डायरेक्टर ने धमाके में 43 लोगों के मरने की और 140 से ज्यादा लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। ये विस्फोट अफगानिस्तान के उत्तरी कुंदुज प्रांत में सैयद अबाद मस्जिद में हुआ, जब स्थानीय लोग शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद में इकट्ठा हुए थे। सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर, विस्फोटकोंं से भरी जैकेट पहन कर इनके बीच घुस गया और धमाका कर दिया। अभी तक किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली।

करीब पांच दिन पहले काबुल की एक मस्जिद के गेट पर बम धमाका हुआ था, जिसमें कई नागरिकों की मौत हो गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस-के (ISIS-K) यानी इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने ली थी। ये वैश्विक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की अफगानिस्तान शाखा है, जिसका निशाना तालिबान रहा

Show More
Back to top button