Techonologyज्ञानराष्ट्रीयव्यापार

Reliance Family: बेटी ईशा अंबानी को खुदरा तो छोटे बेटे अनंत को ऊर्जा कारोबार की कमान

Reliance Succession Plan

Reliance Family: रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने सोमवार को बेटी ईशा अंबानी को खुदरा कारोबार व छोटे बेटे अनंत को ऊर्जा कारोबार की कमान सौंपने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी की उत्तराधिकार योजना स्पष्ट कर दी।

अंबानी अपने बड़े बेटे आकाश को समूह की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो का प्रमुख पहले ही नामित कर चुके हैं।

उन्होंने ईशा का परिचय समूह के खुदरा कारोबार की मुखिया के तौर पर कराया। उन्होंने कहा कि वह रिलायंस रिटेल के प्रमुख के तौर पर काम करेंगी। 26 साल के अनंत नवीन ऊर्जा कारोबार को संभालेंगे। आकाश को जून में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड का चेयरमैन बनाया गया था। यह कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स की ही एक अनुषंगी है और उसके पास दूरसंचार लाइसेंस हैं।

Reliance Succession Plan अभी सिर्फ आकाश ही किसी कंपनी के कार्यकारी प्रमुख

तीनों बच्चों में सिर्फ आकाश को ही अभी किसी कंपनी का कार्यकारी प्रमुख बनाया गया है। बाकी दोनों भाई-बहन समूह की कंपनियों के निदेशक मंडल का हिस्सा हैं।

सेवानिवृत्त नहीं होंगे मुकेश अंबानी: अंबानी ने स्पष्ट किया वह अभी सेवानिवृत्त नहीं हो रहे हैं। पहले की ही तरह क्रियाशील नेतृत्व देना जारी रखेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button