HOME

Shabash Shinde: शिवसेना का तंज- सीएम कुर्सी के बदले वेदांत-फॉक्सकॉन डील गुजरात को दी, कल मुंबई बेच देंगे!

Shabash Shinde:

Shabash Shinde: शिवसेना ने एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है। पार्टी ने मुख पत्र ‘सामना‘ में गुरुवार को लिखा, ‘यह पक्का है कि शिंदे ने वेदांत-फॉक्सकॉन डील अपने सीएम पद के बदले में गुजरात को सौंप दी है। हम यह आरोप नहीं लगा रहे हैं, बल्कि यह विश्वास है।‘

कल ये मुंबई को भी बेच देंगे

शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा कि यह डील महाराष्ट्र से गुजरात को बहुत ही आसानी से हस्तांतरित कर दी गई। भाजपा ने एकनाथ शिंदे को कंपनी का फेवर करने को कहा और यह काम हो गया। यह आरोप नहीं बल्कि हमारा विश्वास है। जिस तरह से फडणवीस ने अंतरराष्ट्रीय वित्त केंद्र को मुंबई से गुजरात भेजा, उसी तरह एकनाथ शिंदे ने फॉक्सकॉन-वेदांत सौदे को गुजरात को सौंप दिया। कल ये मुंबई को भी बेच देंगे।‘

शिवसेना ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है। फॉक्सकॉन डील तो मामूली है। यह साफ है कि भाजपा ने शिंदे से कहा कि हमने तुम्हें सीएम बनाया। तुम्हारे विधायकों को करोड़ों रुपये दिए, अब तुम महाराष्ट्र के खजाने की चाबी हमें सौंपो। राज ठाकरे द्वारा मामले की जांच की मांग पर लिखा कि यह अच्छी बात है कि उन्होंने चिंता जताई है, लेकिन आरोपी उनकी मित्र भाजपा है। अब महाराष्ट्र के विकास के सारे इंजन गुजरात की ओर मुड़ जाएंगे।

अब हमारे पास एक बड़ी शक्ति है जो हमारा समर्थन कर रही है

सामना में कहा गया है कि शिंदे को महाराष्ट्र का विकास रोकने के लिए सीएम बनाया गया है। शिंदे सूरत और गुवाहाटी में अपने विधायकों के बैंड को भरोसा दिला रहे थे कि डरने की कोई बात नहीं है। अब हमारे पास एक बड़ी शक्ति है जो हमारा समर्थन कर रही है। हम जो चाहते हैं वह हमें मिलेगा। शाबाश शिंदे! आपको जो चाहिए वह मिल गया है, लेकिन महाराष्ट्र के युवाओं से उनके रोजगार के अवसर छीन लिए गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button