School Closed News MP में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद कर आनलाइन पढ़ाई कराने की तैयारी

School Closed News MP में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद कर आनलाइन पढ़ाई कराने की तैयारी

School Closed News MPकोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण प्रदेशभर के स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद कर आनलाइन पढ़ाई कराने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद निर्णय लेंगे।

मंत्री का कहना है कि कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। इधर, स्कूल शिक्षा विभाग ने भी पहली से आठवीं तक की कक्षा के लिए आनलाइन शैक्षणिक सामग्री तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है।

वर्तमान में पहली से बारहवीं तक के सरकारी स्कूल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो रहे हैं। वहीं 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कार्यक्रम भी चल रहा है। अभिभावकों का कहना है कि पहली से आठवीं तक की कक्षा के बच्चों का अभी टीकाकरण नहीं हो रहा है।

Exit mobile version