हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में निकली शोभायात्रा, जय हनुमान के नारों से वातावरण हुआ भक्तिमय

कटनी। हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कमानिया गेट स्थित सिद्धपीठ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से प्रातः भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शहर के सभी प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी।

शोभायात्रा में बाल स्वरूप में भगवान सीताराम की झांकी के रूप में बच्चे शामिल थे एवं अयोध्या में बने भगवान राम के विग्रह की झांकी भी शोभायात्रा में थी।

शोभायात्रा में उपस्थित लोगों ने जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना दिया। जगह जगह शोभायात्रा का हनुमान भक्तों ने स्वागत किया।

शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंच कर समाप्त होगी। हनुमान जयंती के मौके पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हवन एवं सुंदर कांड पाठ के पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

 

Exit mobile version