HOMEMADHYAPRADESH

School Bus Accident स्टेयरिंग छोड़ मोबाइल चला रहा था ड्राइवर, स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक छात्र की मौत

स्टेयरिंग छोड़ मोबाइल चला रहा था ड्राइवर, स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलटी, एक छात्र की मौत

School Bus Accident राहतगढ़ थाना क्षेत्र के राहतगढ़-चंद्रापुर गांव के बीच मंगलवार को सुबह एक स्कूल पलट गई। बस पलटने की वजह से कक्षा दसवीं के एक छात्र की मौत हो गई। बस में सवार बच्चों को कहना है कि ड्राइवर हाथों से स्टेयरिंग छोड़ मोबाइल चला रहा था, इसी वजह से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बच्‍चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग तुरंत मदद को पहुंचे और बस से बच्‍चों को निकाला। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बस हादसे की खबर सुनते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं सागर से भी कलेक्टर दीपक आर्य एवं एसपी तरुण नायक राहतगढ़ पहुंच गए हैं।

जानकारी के मुताबिक एक स्कूल बस में राहतगढ़ क्षेत्र के बटयावदा, चंद्रपुर, झिला गढ़ाघाट, रमपुरा, पचमा सहित आठ से दस गांवों के बच्चों को राहतगढ़ लाती है। यह बच्चे राहतगढ़ के स्कालर इंटरनेशनल, सेंट थामस, लक्ष्य सहित अन्य स्कूलों में पढ़ते हैं। मंगलवार को भी सुबह यह बस ग्रामीण क्षेत्र से करीब पचास से साठ बच्चे लेकर आ रही थी, तभी यह राहतगढ़ व चंद्रापुर के बीच पलट गई। हादसे में कक्षा दसवीं के छात्र शैलेंद्र कुर्मी की मौत हो गई। बस में सवार अन्य घायल बच्चों को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button