HOMEविदेश

Russia-Ukraine War आज बड़े हमले की सम्भावना के बीच भारत ने कहा- आज ही छोड़ें कीव

आज बड़े हमले की सम्भावना के बीच भारत ने कहा- आज ही छोड़ें कीव

Russia-Ukraine War: रुस ने साफ कर दिया है कि यूक्रेन पर हमले में कोई कमी नहीं आनेवाली।

भारतीय नागरिकों के लिए भी नई एडवाइजरी

भारतीय दूतावास को भी आशंका है कि अगले 24 घंटे में रुस बड़ा हमला कर सकता है। इसलिए वहां फंसे भारतीयों को भारतीय दूतावास की तरफ से सख्त एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र कीव को आज ही छोड़ दें। यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास (Indian Embassy) की तरफ से कहा गया है कि कीव से न‍िकलने के ल‍िए ट्रेन या जो भी यातायात का साधन मिले, उसका तुरंत इस्‍तेमाल करके वहां से निकल

रुसी विदेश मंत्री ने कहा कि यूक्रेन के पास अभी भी सोवियत काल की परमाणु तकनीक है और इस खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उधर, ब्रिटेन (Britain) ने भी सैन्य खुफिया जानकारी साझा करते हुए बताया कि रूसी सेना ने कीव के उत्तर में और खार्किव और चेर्निहाइव के आसपास के तोपखाने के इस्तेमाल में वृद्धि की है। कुछ सैटेलाइट तस्वीरों से भी पता चला है कि यूक्रेन की सड़कों पर 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैनिकों का काफिला मौजूद है। रूसी हमले के बाद से अब तक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा मिलिट्री काफिला है।

यूक्रेन के नागरिक हजारों की संख्या में राजधानी छोड़कर निकल रहे हैं। कीव स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। कीव के लोगों को आशंका है कि आज का दिन वहां का आखिरी सुरक्षित दिन साबित हो सकता है। दरअसल इस बात की आशंका बढ़ गई है कि रूस जल्द ही कीव पर बड़ा हमला कर सकता है। घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रों में भारी तोपखाने के इस्तेमाल से नागरिकों के हताहत होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ गया है

Show More

Related Articles

Back to top button