HOMEज्ञान

Reliance Jio: इस तरीके से आप Jio के रिचार्ज में 1,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं

Reliance Jio: इस तरीके से आप Jio के रिचार्ज में 1,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने करीब 10 दिन पहले अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए हैं। जियो के प्लान 700 रुपये तक महंगे हुए हैं। हालांकि, एक तरीका है जिसमें आप रिलायंस जियो के रिचार्ज में 1,000 रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं। हमने हर दिन 2GB डेटा देने वाले बेसिक अनलिमिटेड प्लान्स को लिया और हम बता रहे हैं कि कैसे आप यह बचत कर सकते हैं। रिलायंस जियो के अलावा एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं।

हर दिन 2GB डेटा देने वाले प्लान में 1018 रुपये तक की बचत

रिलायंस जियो के रिचार्ज में बचत करने के लिए आपको साल भर की वैलिडिटी देने वाले प्लान लेने होंगे। अगर आप 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेते हैं तो साल भर में आपको 13 बार रिचार्ज कराना होगा। 28 दिन वाला प्लान 299 रुपये का है। यानी, आपको एक साल के लिए 3897 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप जियो का साल भर चलने वाला 2879 रुपये का प्लान रिचार्ज करा लेते हैं तो आपको सीधे 1018 रुपये की बचत होगी। हालांकि, सालाना प्लान में आपको एक साथ थोड़ी बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। लेकिन, इसमें ठीक-ठाक बचत हो जाती है।

अगर आप 28 दिन की जगह 56 दिन वाले प्लान लेते हैं तो साल भर के लिए आपको 6 बार से ज्यादा रिचार्ज कराना होगा। जियो का डेली 2GB डेटा देने वाला 56 दिन का बेसिक प्लान 533 रुपये का है, ऐसे में साल भर के लिए आपको करीब 3,475 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप 2879 रुपये वाला प्लान रिचार्ज करा लेते हैं तो आपको करीब 600 रुपये की बचत होगी।

कुछ इस तरह कर सकते हैं 245 रुपये की बचत

वहीं, अगर आप 84 दिन वाला प्लान लेते हैं तो आपको साल भर में 4 बार से ज्यादा रिचार्ज कराना होगा। हर दिन 2GB डेटा और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला बेसिक प्लान 719 रुपये का है। यानी, आपको साल भर की वैलिडिटी के लिए 3124 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप साल भर की वैलिडिटी देने वाला 2879 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको सीधी 245 रुपये की बचत होगी। हमने अपने अर्टिकल में जियो के हर दिन 2GB डेटा देने वाले बेसिक प्लान लिए हैं। इन प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।

Show More

Related Articles

Back to top button