HOMEKATNIMADHYAPRADESH

महापुरुषों की जयंती पर राजपूत समाज ने किया रक्त दान

कटनी/ वीर शिरोमणि , क्षत्रिय कुल भूषण महाराणा प्रताप व महाराज छत्रसाल जी की जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कटनी द्वारा साउथ स्टेशन स्थित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित सहित पुष्पहार अर्पण कर वृहद स्तर पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया.बड़े हर्षोल्लाह के साथ मनाये गये कार्यक्रम के दूसरे चरण में रक्त स्वाभिमान नाम से जिला चिकित्सालय में क्षत्रिय समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा रक्त दान के कार्यक्रम में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के जिला अध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में व्यक्त किया गया कि,रक्त दान कार्यक्रम का उद्देश हमारे पूर्वजो द्वारा देश की एकता अखंडता के लिए अपना किये गये जीवन समर्पणसहित उनके त्यागऔर बलिदान को याद करना है। तथाअपने देश व समाज के लिए त्यागऔर बलिदान की प्रथा को आगे अनवरत जारी रखने का इस माध्यम से सन्देश देना था । कार्यक्रम के दौरान अनेकों अनेक वरिष्ठ जनों द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन देकर सामाजिक एकता व उत्थान हेतु नवनिहाल पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल सिंह सेंगर, कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत,जग्गू सिंह, अजय सिंह बघेल, हरी सिंह भदोरिया, अर्जुन सिंह भदोरिया,हरिशरण सिंह, अजीत सिंह चौहान, वीर सिंह, माधमेंद्र सिंह, मनीष सिंह, युवराज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, किशोर सिंह, जसवेंद्र सिंह, सुनील सिंह मालगुजार,राजेंद्र सिंह बघेल, शैलेंद्र सिंह बघेल, देवराज सिंह बघेल, राजेंद्र सिंह परमार, राजेश सिंह, विकास सिंह, सहित समाज के सैकड़ो क्षत्रिय बंधु बांधव और मातृ शक्तियों की गरिमयी उपस्थित रही।

Show More
Back to top button