HOMEMADHYAPRADESH

Rail News: बिलासपुर से कटनी के मध्य मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 28 से

Rail News: बिलासपुर से कटनी के मध्य मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 28 से

Rail News:बिलासपुर से कटनी के मध्य मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 सितंबर 2021 से चलाने का निर्णय लिया गया है।

इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है।
गाड़ी संख्या 08747/08748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर से कटनी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 28.09.2021 से और वापसी में गाड़ी संख्या 08748 कटनी से बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन दिनाँक 28.09.2021 से चलेगी।

इस मेमू स्पेशल ट्रेन का पश्चिम मध्य रेलवे के स्टेशनों पर ठहराव एवं समय निम्नानुसार रहेगा 

गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से 06:00 बजे प्रस्थान कर उसलापुर 06:13 बजे, घुटकू 06:21 बजे, कलमीटार 06:29 बजे, करगी रोड़ 06:36 बजे, सलका रोड़ 06:47 बजे, बेलगहना 06:54 बजे, टेंगनमाड़ा 07:05 बजे, खोंगसरा 07:14 बजे , भनवारटंक 07:30 बजे , खोडरी 07:45 बजे , सारबहरा 07:54बजे , पेंड्रारोड़ 08:08 बजे , हर्री 08:16 बजे, वेंकटनगर 08:26 बजे, निगौरा 08:34 बजे, जैतहरी 08:43 बजे, छुलहा 08:52 बजे, अनूपपुर 09:06 बजे, अमलाई 09:27 बजे, बुढ़ार 09:37 बजे, छादा 09:47 बजे, सिंहपुर 10:04 बजे, शहडोल 10:46 बजे, बधवाबारा 11:03 बजे, घुनघुटी 11:14 बजे, मुदरिया 11:27 बजे, बिरसिंहपुर 11:34 बजे, नौरोजाबाद 11:42 बजे, करकेली 11:54 बजे, उमरिया 12:08 बजे, लोरहा 12:19 बजे, चंदिया रोड़ 12:29 बजे, विलायतकलां रोड 12:39 बजे, रूपोंद 12:55 बजे, झलवारा 13:15 बजे और 14:00 बजे कटनी स्टेशन पर पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 08748 कटनी से बिलासपुर मेमू ट्रेन* कटनी स्टेशन से 14:20 बजे प्रस्थान कर झलवारा 14:50 बजे, रूपोंद 15:03 बजे, विलायतकलां रोड 15:12 बजे, चंदिया रोड 15:20 बजे, लोरहा 15:31 बजे, उमरिया 15:42 बजे, करकेली 15:54 बजे, नौरोजाबाद 16:05 बजे, बिरसिंहपुर 16:14 बजे, मुदारिया 16:22 बजे, घुनघुटी 16:32 बजे, बधवाबारा 16:45 बजे, शहडोल 17:07 बजे, सिंहपुर 17:19 बजे, छादा 17:26 बजे, बुढ़ार 17:33 बजे, अमलई 17:43 बजे, अनूपपुर 18:00 बजे, छुलहा 18:16 बजे, जैतहरी 18:25 बजे, निगौरा 18:34 बजे, वेंकटनगर 18:42 बजे, हर्री 18:52 बजे, पेंड्रारोड़ 19:06 बजे, सारबहरा 19:16 बजे, खोडरी 19:30 बजे, भवरटोंक 19:48 बजे, खोंगसरा 20:05 बजे, टेंगनमाड़ा 20:16 बजे, बेलगहना 20:26 बजे, सलका रोड 20:36 बजे, करगी रोड 20: 44 बजे, कलमिटार 20:53 बजे, घुटकू 21:01 बजे, उसलापुर 21:10 बजे और 22:15 बजे बिलासपुर स्टेशन पर पहुँचेगी।
यह गाड़ी पूर्णतः अनारक्षित है। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा निर्देशित सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Show More

Related Articles

Back to top button