HOMEराष्ट्रीय

Rail News: खुशखबरी, इन 13 ट्रेनों में जनरल क्लास के बढ़ाए जाएंगे 2-2 डिब्बे

Rail News: खुशखबरी, इन 13 ट्रेनों में जनरल क्लास के बढ़ाए जाएंगे 2-2 डिब्बे,

Rail News: भारतीय रेल लगातार मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के यात्रियों के हितों और जरूरतों को ध्यान में रखकर अपनी सेवाओं में बदलाव कर रहा है. इसी सिलसिले में उत्तर पश्चिम रेलवे कई यात्री ट्रेनों में जरूरत के हिसाब से स्लीपर बोगियों के स्थान पर साधारण बोगियां लगा रहा है. रेलवे द्वारा किए जा रहे इन बदलावों में 13 ट्रेनों का नाम शामिल किया गया है, जिनमें स्लीपर श्रेणी की 2 बोगियों को निकालकर साधारण श्रेणी (जनरल क्लास) की 2 बोगियों को जोड़ा जा रहा है.

नए बदलाव के साथ अगले महीने 7 अक्टूबर से चलेंगी ट्रेनें

इस नए बदलाव के साथ ये सभी 13 ट्रेनें अगले महीने 7 अक्टूबर से चलाई जाएंगी. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने रेल सेवाओं में होने वाले इस बदलाव के बारे में जानकारी दी. आइए जानते हैं उन सभी 13 ट्रेनों के नाम और नंबर, जिनमें स्लीपर की 2 बोगियां हटाकर साधारण श्रेणी की 2 बोगियां लगाई जाएंगी.

1. गाड़ी संख्या 09617/09614, मदार-उदयपुर सिटी-मदार स्पेशल रेल सेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

2. गाड़ी संख्या 09703/09704, सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

3. गाड़ी संख्या 09723/09724, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

4. गाड़ी संख्या 09725/09726, फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

5. गाड़ी संख्या 09727/09728, सीकर-रेवाडी-सीकर स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

6. गाड़ी संख्या 09729/09730, जयपुर-फुलेरा-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

7. गाड़ी संख्या 09735/09736, फुलेरा-रेवाडी-फुलेरा स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

8. गाड़ी संख्या 09743/09744, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

9. गाड़ी संख्या 09745/09746, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

10. गाड़ी संख्या 09749/09750, सूरतगढ-बठिण्डा-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

11. गाड़ी संख्या 09719/09720, जयपुर-सूरतगढ-जयपुर स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

12. गाड़ी संख्या 09747/09748, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

13. गाड़ी संख्या 09751/09752, सूरतगढ-अनुपगढ-सूरतगढ स्पेशल रेलसेवा में दिनांक 07.10.21 से 2 द्वितीय शयनयान के स्थान पर 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे होंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button