राष्ट्रीयव्यापार

Royal Enfield launch करेगी Himalayan 450 cc, ये बाइक KTM को देगी टक्कर

Royal Enfield launch

Royal Enfield launch  अब कंपनी 450 सीसी सेगमेंट में भी एंट्री करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी किलर बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जलद लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।  टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अब 450 सीसी सेगमेंट बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी किलर बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह बाइक ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आएगी।  बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड के बाइक्स की डिमांड भारतीय बाजार में लगातार बढ़ती जा रही है। भारत के टूवीलर मार्केट में 350 सीसी सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ब्रांड है।

अब कंपनी 450 सीसी सेगमेंट में भी एंट्री करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी किलर बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 जलद लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह बाइक संभवत: 2023 की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकती है। देखने में यह बाइक हिमालयन 411 जैसी होगी, लेकिन यह ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ आएगी। इससे इसकी पावर और परफॉर्मेंस पहले की अपेक्षा बेहतर होगी।

Royal Enfield launch  मिलेगा दमदार इंजन और स्पेक्स पॉवरिंग

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 एक लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर मोटर होगा, जो अधिकतम 40 बीएचपी की पावर पैदा करता है। अन्य एड बाइक्स की तरह, हिमालयन 450 लो और मिड-रेंज में बेहतर परफॉर्मेंस देने पर फोकस करेगा। हिमालयन 450 के लिए टॉर्क का खुलासा नहीं किया गया है। वहीं मौजूदा हिमालयन 411 सीसी की बात करें तो इसका मोटर जो मोटर लगा है वह 24.3 बीएचपी और 32 एनएम टार्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड, कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Royal Enfield launch  क्या होगी कीमत और किसे देगी टक्कर

हिमालयन 450 एक ट्रेलिस फ्रेम का उपयोग करेगा और हिमालय 411 की तुलना में इसके हल्के होने की संभावना है। इसमें हिमालयन 411 के साथ उपयोग किए जाने वाले पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क की तुलना में आगे यूएसडी फोर्क्स होंगे। फ्रंट सस्पेंशन ट्रैवल और ग्राउंड क्लीयरेंस उच्च तरफ हो सकता है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की कीमत लगभग 2.7 लाख रुपये (एक्स-श) होने की उम्मीद है। यह केटीएम 390 एडवेंचर (3.28 लाख रुपये) और BMW G310GS (3 लाख रुपये) को टक्कर देगी, लेकिन यह बाइक इन दोनों से सस्ती हो सकती है।

आपको बता दें कि साल 2022 में टू-व्हीलर निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी 3 नई मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के लिए तैयार है। वहीं, कंपनी कुछ पुरानी मोटरसाइकिलों को भी अपडेट कर सकती है।

Related Articles

Back to top button