HOMEMADHYAPRADESH

Accident चौरई नायब तहसीलदार, एसडीओ, रेंजर की पत्नी व बेटा घायल, ड्राइवर की मौत

Accident चौरई नायब तहसीलदार, एसडीओ, रेंजर की पत्नी व बेटा घायल, ड्राइवर की मौत

Accident छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना अंतर्गत समसवाडा- सर्रा गांव के बीच नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम दो बोलेरो वाहनों की आमने सामने से टक्कर हो गई। हादसे में सिवनी से चौरई बोलेरो वाहन में सवार होकर जा रही नायब तहसीलदार चौरई गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे बोलेरो वाहन में सिवनी की ओर आ रहे छिंदवाड़ा के बैतूल वन विभाग में पदस्थ एसडीओ सहित रेंजर पत्नी व दो साल का बेटा घायल हो गए हैं। इस दर्दनाक हादसे में एसडीओ के ड्राइवर जगदीश पुत्र बाजी यादव (50) बैतूल निवासी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि नायब तहसीलदार का वाहन चला रहा ड्राइवर घायल है, जिसका उपचार सिवनी जिला अस्पताल में चल रहा हैं। हादसे के बाद सभी घायलों को सिवनी अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया हैं, जहां नायब तहसीलदार व रेंजर की गंभीर हालत को देखते हुए दोनों को नागपुर रैफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही चोरी पुलिस मौके पर पहुंची हो घायलों को सिवनी जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया।

Show More
Back to top button