HOMEMADHYAPRADESH

MP Teacher Bharti 2022 सरकारी स्कूलों को आगामी शिक्षा सत्र में 29 हजार नए शिक्षक मिल जाएंगे

MP Teacher Bharti सरकारी स्कूलों को आगामी शिक्षा सत्र में 29 हजार नए शिक्षक मिल जाएंगे

MP Teacher Bharti 2022 सरकारी स्कूलों को आगामी शिक्षा सत्र में 29 हजार नए शिक्षक मिल जाएंगे। अभी इनकी भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। इनमें प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक कक्षाओं में अध्यापन कराने वाले शिक्षक शामिल होंगे। इनकी भर्ती शिक्षक पात्रता परीक्षा-2018 के तहत की जा रही है। उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक के 11 हजार पदों पर भर्ती होगी। वहीं, प्राथमिक शिक्षक के करीब 18 हजार पदों पर भर्ती नवंबर से शुरू हो जाएगी। आगामी शिक्षा सत्र में सरकारी स्कूलों में 80 हजार खाली पदों में से करीब 29 हजार पदों पर भर्ती पूरी कर ली जाएगी।

च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी

स्कूल शिक्षा विभाग के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि गुरुवार तक थी। दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र अभ्यर्थियों से च्वाइस फिलिंग कराई जाएगी। इसके बाद मेरिट सूची के आधार पर काउंसलिंग के बाद स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

प्राथमिक शिक्षक के लिए 17 नवंबर से शुरू होगी प्रक्रिया

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए आनलाइन भर्ती की प्रक्रिया 17 नवंबर से शुरू की जाएगी। इसमें प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में अहर्ता प्राप्त अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की स्थिति, नियम, निर्देश व प्रक्रिया सहित विवरण एमपी आनलाइन पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक अपलोड कर दिया जाएगा। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 एवं जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98 पदों पर संयुक्त काउंसलिंग के माध्यम से भर्ती की जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button