HOMEMADHYAPRADESH

MP Rajyagaan मध्यप्रदेश के स्कूलों में फिर शुरू होगा राज्यगान

MP Rajyagaan मध्यप्रदेश के स्कूलों में फिर शुरू होगा राज्यगान

MP Rajyagaan स्कूलों में छात्र फिर से मप्र के राज्‍यगान का गायन करेंगे। इसकी शुरुआत 01 नवंबर को मप्र के स्थापना दिवस से होगी। इस दिन से स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत होगी, जो 7 दिन तक चलेंगे। यह गायन प्रार्थना सभा में कराया जाएगा। कोरोना महामारी के पूर्व तक सिर्फ सरकारी स्कूलों में ही मप्र गान का गायन कराया जाता था। स्कूल बंद होने के साथ ही यह गायन भी बंद हो गया था। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ) ने मप्र गान के गायन को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

मप्र गान का अभ्यास कराया जाएगा MP Rajyagaan
मप्र गान के गायन के लिए संस्कृति विभाग द्वारा तैयार की गई विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध दिशा निर्देश में कहा गया है कि मप्र गान की सीडी के अनुसार विद्यार्थियों को अभ्यास कराया जाए। प्रार्थना सभा के दौरान प्राचार्य, प्रधानाध्यापक द्वारा मप्र के इतिहास एवं विकास पर विद्यार्थियों को उद्बोधन देंगे। साथ ही प्रदेश में वर्तमान में हुए महत्वपूर्ण उल्लेखनीय कार्यों के संबंध में चर्चा की जाए। प्रार्थना सभा में पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके अलावा पांच नवंबर को सभी स्कूलों में चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन कराया जाए। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अभिभावकों को आमंत्रित किया जाए।
ये कार्यक्रम भी होंगे
इसके अलावा मप्र के जननायकों पर आधारित नाटक व लोकनृत्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इन कार्यक्रमों से कक्षा तीसरी से आठवीं तक में छमाही परीक्षा के कारण इन कक्षाओं के विद्यार्थी शामिल नहीं होंगे।
Show More

Related Articles

Back to top button