HOMEMADHYAPRADESH

मध्यप्रदेश में दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी छूट का एलान, डीजे, बैंड, ढोल भी रात 10 बजे तक बजेंगे

मध्यप्रदेश में दुर्गा पूजा के दौरान बड़ी छूट का एलान, डीजे बैंड ढोल भी रात 10 बजे तक बजेंगे

MP News मध्यप्रदेश में पर्वों के दौरान लोगों को छूट मिलेगी। धार्मिक स्थल, डीजे बैंड ढोल वालों को भी रात 10 बजे तक छूट मिलेगी। कोचिंग सेंटर भी पूरी क्षमता से खुलेंगे। दुर्गा पूजा पर इस बार गरबा नृत्य को अनुमति दी गई है। शिवराज कैबिनेट  की आज हुई बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया। इसके साथ साथ रात दस बजे तक डीजे बजाये जाने की अनुमति भी दी गई है। मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने यह जानकारी दी।

एम पी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसलों को मंजूरी मिली है। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा की। सीएम ने धार्मिक स्थलों पर पूजा के लिए व्यक्तियों की संख्या 4 से बढ़ाकर 5 करने की अनुमति दी है।

इसके अलावा कॉलोनी के अंदर गरबा, डीजे को रात दस बजे तक छूट प्रदान की गई है। वहीं कोचिंग क्लास 100 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे, स्टेडियम भी 100 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे।

थियेटर सिनेमा हॉल में अभी भी 50 फीसदी उपस्थिति रहेगी। शिवराज की इस कैबिनेट बैठक में चम्बल एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित की गई जमीन के बदले किसानों को दोगुनी जमीन देने का प्रस्ताव पर मुहर लगी है। केंद्र सरकार ने इस ग्रीन फील्ड चंबल एक्सप्रेस वे को भारतमाला परियोजना में शामिल किया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण चंबल एक्सप्रेस-वे जोकि अब अटल प्रोग्रेस-वे हो गया है, उसका निर्माण तेज गति से कराने के लिए राज्य सरकार भूमि अधिग्रहण के बदले प्रभावितों को दोगुनी जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

ग्वालियर-चंबल संभाग और विदिशा जिले में अतिवर्षा और बाढ़ से पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त आवासों के लिए प्रति आवास 6 हजार रुपये की सहायता देने के निर्णय का अनुमोदन हुआ है। इंदौर सहकारी दुग्ध संघ में 80 करोड़ रुपये की लागत से तीस टन प्रतिदिन क्षमता का मिल्क पावडर प्लांट स्थापित किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button