HOMEराष्ट्रीय

Sidhu moose wala गायक सिद्धू मूसेवाला की कल पंजाब सरकार ने हटाई थी सुरक्षा, आज हो गई हत्या

sidhu moose wala पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाल की कल पंजाब सरकार ने हटाई थी सुरक्षा आज हो गई हत्या

sidhu moose wala पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की कल पंजाब सरकार ने सुरक्षा हटाई थी आज उनकी गोली ।मारकर हत्या हो गई। पंजाबी गायक ने इसी चुनाव में कांग्रेस से मानसा से चुनाव लड़ा था। वे आम आदमी के प्रत्याशी से हार गए थे। सिद्धू का नाम सुभदीप मूसेवाला था। उनके ऊपर 30 राउंड फायरिंग की गई। हमलावर दो बताए गए हैं।

कांग्रेस के टिकट से लड़ने वाले और विवादों से घिरे हुए सिद्धू मूसे वाला को गोली लगने के बाद उनको मानसा के अस्पताल में ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा था. घटना में सिद्धू मूसे वाला के साथ तीन लोग अन्य घायल हुए हैं जिन्हें भी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला समेत 424 लोगों की सिक्योरिटी एक दिन पहले ही हटाई गई थी. सिक्योरिटी हटने के एक दिन बाद ही उनपर जानलेवा हमला हो गया.

Show More
Back to top button