HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Katni भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर कैमोर पहुंची दो जिलों की पुलिस, जानिए क्यों

भारी मात्रा में नशीले पदार्थ लेकर कैमोर पहुंची दो जिलों की पुलिस, फिर क्या हुआ जानिए

MP पुलिस आज भारी मात्रा में नशीली चीज गांजा स्मेक आदि लेकर कटनी जिले के कैमोर ACC पहुंची इन नशीली चीजों को इस फेक्ट्री की किलन मशीन में हमेशा के लिए समाप्त कर दिया गया।  जानकारी के मुताबिक नशीले पदार्थों को कोर्ट की स्वीकृति के बाद एडीशनल डीजी उमेश जोगा के निर्देश पर जोन के सभी 5 जिलों में नष्ट कर दिया गया है। जिन मामलों में नशे की खेप नष्ट की गई, उनकी लैब से आई रिपोर्ट और मात्रा के बारे में ब्योरा कोर्ट में दर्ज है।
नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ संबंधी 37 अपराध, अवैध शराब के 2702 अपराध एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले 419 लोगों पर कार्रवाई हुई है। एडीजीपी उमेश जोगा जबलपुर जोन एवं ड्रग विनष्टीकरण कमेटी की मौजूदगी में कुल 188 प्रकरणों का जप्तशुदा मादक पदार्थ 2389 किलो गांजा, 621 ग्राम स्मैक, 70 ग्राम अफीम का मैहर सीमेंट वर्क्स मैहर में विनष्टीकरण किया गया।
इसी क्रम में ADG उमेश जोगा ने दोनों डीआईजी एवं 5 पुलिस अधीक्षकोंं के साथ बैठक कर अवैध नशे का कारोबार करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जोन के जिलो में दिनांक 28 अक्टूबर 2022 तक एनडीपीएस के 37 प्रकरणों में मादक पदार्थ गांजा एवं स्मैक पकड़ा गया। आबकारी अधिनियम के 2702 अपराधों मे 16913 लीटर अवैध शराब जप्त की गई। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले 666 प्रकरणों में 706 के विरूद्ध कार्रवाई की गई। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 419 चालकों पर कार्यवाही की गई।
जबलपुर-कटनी की कार्रवाई
DIG आरआरएस परिहार, एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा और कटनी एसपी सुनील कुमार जैन की उपस्थित में  कुल 51 प्रकरणों में से जप्तशुदा मादक पदार्थ जिनमें 21 प्रकरण का लगभग 138 किलो गांजा, 2 प्रकरण की 70 ग्राम स्मैक, 1 प्रकरण की 70 ग्राम अफीम के साथ-साथ जबलपुर जिले के न्यायालय से प्राप्त 27 प्रकरणों का लगभग 164 किलो गांजा का भी विनष्टीकरण किया गया। जिला कटनी के 11 प्रकरण में लगभग 155 किलो गांजा विनष्टीकरण किया गया।
छिंदवाड़ा के 3 जिले
ड्रग विनष्टीकरण में छिंदवाडा रेंज के अध्यक्ष  डीआईजी जगत सिंह राजपूत, नरसिंहपुर एसपी विपुल श्रीवास्तव एवं  सिवनी एसपी रामजी श्रीवास्तव की उपस्थिति में नरसिंहपुर के कुल 85 प्रकरण में से 51 प्रकरण में लगभग 258 किलोग्राम गांजा, 34 प्रकरणों की 551 ग्राम स्मैक, जिला छिंदवाडा के 34 प्रकरण में लगभग 229 किलो गांजा, जिला सिवनी के 6 प्रकरण में लगभग 321 किलोग्राम गांजा का विनष्टीकरण किया गया है।
Show More

Related Articles

Back to top button