HOMEKATNIMADHYAPRADESH

Katni अवैध कालोनी के चक्कर में सरकारी स्कूल तक सड़क नहीं बन रही, विधायक संदीप जायसवाल ने लगाया ध्यानाकर्षण, कलेक्टर ने दिया ये आदेश

अवैध कालोनी में सरकारी स्कूल तक सड़क नहीं बन रही थी विधायक ने लगाया ध्यानाकर्षण, कलेक्टर ने दिया ये आदेश

कटनी Katni नगर निगम सीमा क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में 400 मीटर तक सड़क सिर्फ इसलिए नहीं बन पा रही थी क्योंकि यह शाला नगर निगम की अवैध कालोनी में बनी थी। अब भला बच्चों का क्या कसूर बेचारे दलदल से होकर आने जाने पर विवस थे। यह स्कूल इंदिरा गांधी वार्ड के शिवनगर में स्थित है।

उक्त मामले पर कटनी विधायक संदीप जायसवाल ने पहल की, विधान सभा तक मामला पहुँचा लेकिन नगर निगम ने अवैध कालोनी का हवाला देकर सड़क निर्माण नहीं किया इस पर विधायक ने फिर ध्यानाकर्षण लगाया ध्यानाकर्षण लगते है शासन ने जवाब मांगा है।

इधर विधानसभा तक पहुंचे मामले पर कलेक्टर ने नगर निगम को सड़क निर्माण के लिए कहा है। फिलहाल कोशिश चल रही पर सड़क कब तक बन पाती है यह कहना जल्दबाजी होगी हालांकि इस पहल पर विधायक संदीप जायसवाल की प्रशंसा जरूर हो रही है।

देखें क्या लिखा कलेक्टर ने

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने निगमायुक्त को कहा कि संदर्भित  कि नगर निगम सीमा अंतर्गत इंदिरा गांधी वार्ड क.04 मेवर्ष 2012 से शासकीय हाईस्कूल पुरवार बालाजी नगर, शिवनगर में संचालित है, जिसमें लगभ 125 छात्र-छात्रायें
अध्ययनरत् है। विद्यालय में पहुँच मार्ग नही है, जिससे बारिश के दिनों में विद्यार्थियों को विद्यालय पहुँचने में
अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक के द्वारा विधानसभा में प्रश्न कमांक – 5234 दिनांक 01.03.2016 एवं विधानसभा प्रश्न क्रमांक – 4543 दिनांक 01.03.2017 किया गया है, जो कि
विधानसभा आवश्वासन में है।

क्षेत्रवासी एवं अभिभावकों के द्वारा लगातार पहुॅच मार्ग की मांग की जा रही है। शासकीय हाईस्कूल पुरवार शिवनगर कटनी की दूरी लगभग 400 मीटर है, जो कि नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित है। उक्त विद्यालय में पहुँच मार्ग की सुविधा उपलब्ध कराते हुये कृत कार्यवाही से अवगत करायें।

Related Articles

Back to top button