HOMEज्ञानधर्म

Janmashtami 2022: बेहद प्रिय हैं लड्डूगोपाल को ये 5 चीजें, जन्माष्टमी की पूजा में करें शामिल

Janmashtami 2022: बेहद प्रिय हैं लड्डूगोपाल को ये 5 चीजें, जन्माष्टमी की पूजा में करें शामिल

Janmashtami 2022 Lord Krishna Favourite Thing: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आने वाली है. जिसे लेकर भक्तों के मन में बेहद उत्साह है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtami) हर साल भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. मान्यतानुसार, इस दिन भक्त रात 12 बजे लड्डू गोपाल की पूजा करने के बाद व्रत का पारण करते हैं. इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत 18 अगस्त को रखा जाएगा और उत्सव 19 अग्स्त को मनाया जाएगा. जन्माष्टमी (Janmashtami 2022) के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा (Lord Krishna Puja) में उन्हें उनकी प्रिय वस्तुएं अर्पित की जाती हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से श्रीकृष्ण (Shree Krishna) की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को कौन सी 5 वस्तुएं बेहद प्रिय हैं, जिनका अक्सर पूजा  में इस्तेमाल किया जाता है.

मोर पंख

भगवान श्रीकृष्ण के मुकुट में मोर पंख अनिवार्य रूप से होता है. माना जाता है कि लड्डू गोपाल को मोर पंख बेहद प्रिय है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन कान्हां जी की पूजा में मोर पंख जरूर शामिल करना चाहिए. मान्यता यह भी है कि मोर पंख जहां होता है, वहां से नकारात्मकता खत्म हो जाती है.

माखन और मिश्री

पौराणिक कथाओं में ऐसा वर्णन मिलता है कि भगवान श्रीकृष्ण को बचपन से ही माखन और मिश्री बेहद प्रिय था. कथाओं में ऐसा उल्लेख मिलता है कि वे माखन-मिश्री चुराकर खाया करते थे. यही कारण है कि जन्माष्टमी के दिन पूजा में माखन-मिश्री का भोग लगाय जाता है.

धनिया की पंजीरी

ज्योतिष शास्त्र में धनिया को धन से जोड़कर देखा जाता है. भगवान श्रीकृष्ण की पूजा में भी धनिया की पंजीरी का इस्तेमाल किया जाता है. मान्यता है कि कान्हा जी को धनिया की पंजीरी बेहद प्रिय है. ऐसे में आप भी जन्माष्टमी पर लड्डू गोपल को धनिया की पंजीरी का भोग लगा सकते हैं.

गाय 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण का बाल्यकाल गोमाता की खूब सेवा करते थे. उन्हें गोमाता से विशेष प्रकार का लगाव था. यही कारण है कि लड्डू गोपाल को लगाए जाने वाले भोग को गाय के घी से तैयार किया जाता है. ऐसे में आप भी जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल की पूजा में गौमाता की मूर्ति रख सकते हैं.

बांसुरी

बांसुरी भागवन श्रीकृष्ण की प्रिय वस्तुओं में से एक है. माना जाता है कि श्रीकृष्ण की पूजा में बांसुरी रखने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे में आप भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा में बांसुरी रख सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button