HOMEMADHYAPRADESH

Jabalpur Lokayukta Trap: 10 हजार की रिश्वत लेते आईटीआई का क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

Jabalpur Lokayukta Trap: 10 हजार की रिश्वत लेते आईटीआई का क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार

Jabalpur Lokayukta Trap:  जबलपुर:लाल घेरे में आईटीआई का
एक क्लर्क और उसका सहपाठी है
इनकी मासूम शक्ल में मत जाइए ये
एक चपरासी की मौत के बाद उसकी
जी आई एस की राशि ₹125000
दिलवाने की एवज में 20 हजार रुपये
की मांग कर रहे थे, जिन्हें आज
लोकायुक्त ने 10 हजार रुपये लेते हुए
गिरफ्तार किया है।

यह है पूरा मामला
लोकायुक्त से प्राप्त जानकारी के
मुताबिक आवेदक शुभम रैदास पिता
स्वर्गीय श्री किशन लाल रैदास उम्र 22
वर्ष निवासी करमेता पाटन रोड जबलपुर
ने लोकायुक्त में शिकायत दी थीकि . शुभम रैदास के पिता किशन लालरै दास का दिनांक 7 दिसंबर कोस्व र्गवास हो गया जो महिला आईटीआईज बलपुर में चपरासी के पद पर कार्यरतथे  जिनका जी आई एस की राशि₹ 125000 निकलना था जिसके एवजमें  अकाउंटेंट प्रदीप पटेल महिलाआ ईटीआई जबलपुर द्वारा ₹20000 की रिश्वत की मांग की गई थी।

शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर ₹10000 आरोपी प्रदीप पटेल लेखापाल एवंश आरोपी त्रिलोकीनाथ यादव को इंडियन कॉफी हाउस के पीछे जबलपुर कर बाजार 2 के सामने दीनदयाल चौक जबलपुर में दस हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

वही गिरफ्तार किए

वही गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
प्रदीप पटेल पिता स्वर्गीय आरपी पटेल
उम्र 51 वर्ष पद लेखापाल, महिला
आईटीआई जबलपुर निवासी सुभद्रा
कुमारी चौहान वार्ड मॉडल रोड शास्त्री
ब्रिज जबलपुर और सह आरोपी
त्रिलोकी नाथ यादव पिता शंकर लाल
यादव पद पद सफाई कर्मी महिला
आईटीआई जबलपुर उम्र 40 वर्ष
निवासी नेता कॉलोनी अधारताल
जबलपुर,

Trap Team

निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक
मंज किरण तिर्की निरीक्षक भूपेंद्र कुमार, दीवान एवम ट्रेओ दल के अन्य सदस्य शामिल रहे।

……
News Updating

Show More

Related Articles

Back to top button