HOMEज्ञानराष्ट्रीय

IRCTC Latest News: सेंट्रल रेलवे CR चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें, वेटिंग से यात्रियों को राहत मिलेगी

IRCTC Latest News: सेंट्रल रेलवे CR चलाएगा समर स्पेशल ट्रेनें

IRCTC Latest News: सेंट्रल रेलवे ने गर्मियों में पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. मध्य रेलवे CR ने शनिवार को कहा कि वह 5 समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा जो 96 ट्रिप लगाएंगी. ये ट्रेनें अगले महीने से पुणे-जयपुर/करमाली, मुंबई-शालीमार, पनवेल-करमाली और नागपुर-मडगांव के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग सभी कम्प्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर्स और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू हो चुकी है.

शुरू हो गई टिकटों की बुकिंग

रेलवे ने कहा है कि “विशेष ट्रेनों 01403/01404, 01405/01406, 01201/01202 और सुपरफास्ट एसी स्पेशल नंबर 01401 और 01019 के लिए बुकिंग स्पेशल चार्ज पर 19 मार्च को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेंगे. वहीं रेलवे ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा है कि लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को उचित कोविड व्यवहार का पालन कर होगा.

समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

– ट्रेन नंबर 01019 स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को रात 8.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5.15 बजे शालीमार पहुंचेगी.

– ट्रेन नंबर 01020 स्पेशल 14 अप्रैल से 16 जून तक प्रत्येक गुरुवार शाम 5.35 बजे शालीमार से रवाना होगी और अगले दिन रात में 11.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर, खड़गपुर, संतरागाछी स्टेशनों पर रुकेगी.

-ट्रेन नंबर 01405 स्पेशल 9 अप्रैल से 4 जून तक हर शनिवार रात 10 बजे पनवेल से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे करमाली पहुंचेगी.

-ट्रेन नंबर 01406 स्पेशल 9 अप्रैल से 4 जून तक हर शनिवार करमाली से सुबह 9.20 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात में 8 बजे पनवेल पहुंचेगी.

– ट्रेन नंबर 01403 स्पेशल 8 अप्रैल से 3 जून तक शुक्रवार शाम 5.30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजे करमाली पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 01404 स्पेशल 10 अप्रैल से 5 जून तक प्रत्येक रविवार को करमाली से सुबह 9.20 बजे रवाना होकर कर उसी दिन रात 11.35 बजे पुणे पहुंचेगी.

– ट्रेन नंबर 01401 स्पेशल 12 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 11.10 बजे जयपुर पहुंचेगी.

– ट्रेन नंबर 01402 स्पेशल 13 अप्रैल से 15 जून तक बुधवार को जयपुर से 00.35 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 8 बजे पनवेल पहुंचेगी.

– ट्रेन नंबर 01201 स्पेशल 9 अप्रैल से 11 जून तक हर शनिवार दोपहर 3.50 बजे नागपुर से रवाना होगी और अगले दिन शाम 5.30 बजे मडगांव पहुंचेगी.

– ट्रेन नंबर 01202 स्पेशल 10 अप्रैल से 12 जून तक प्रत्येक रविवार रात 8.15 बजे मडगांव से रवाना होगी और अगले दिन रात 8.10 बजे नागपुर पहुंचेगी.

Show More

Related Articles

Back to top button