HOMEMADHYAPRADESHज्ञान

IRCTC indian railways: पितृपक्ष में गया जाने यात्रियों के लिए रेलवे इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलाएगा

IRCTC indian railways: पितृपक्ष में गया जाने यात्रियों के लिए रेलवे इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेन चलाएगा

IRCTC indian railways। पितृपक्ष में गया GAYAजाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन रानी कमलापति स्टेशन से गया के बीच 7 फेरे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी। इससे लोगों को गया पहुंचने में आसानी होगी। 9 सितंबर को पहली ट्रेन गया के लिए रवाना होगी। 4 ट्रिप जाने और 3 ट्रिप वापस लौटने के लिए होगी।
पितृपक्ष पर पिंड दान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने यह ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप स्पेशल गाड़ियां चलेगी।

पितृपक्ष में चलने वाली स्पेशल ट्रेनें

गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 9, 14, 19 और 24 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2.15 बजे विदिशा, दोपहर 2.40 बजे गंजबासौदा, दोपहर 3.50 बजे बीना होते हुए अगले दिन सुबह 8.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12, 17 और 22 सितंबर को गया स्टेशन से दोपहर 2.15 बजे रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 7.05 बजे बीना स्टेशन पहुंचेंगी। इसके बाद सुबह 7.38 बजे गंजबासौदा, सुबह 8.10 बजे विदिशा और सुबह 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
ट्रेन में दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, आठ शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी, एक जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच रहेंगे।
Show More

Related Articles

Back to top button