HOMEMADHYAPRADESH

IRCTC Indian Railway Alart: जबलपुर, कटनी से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त

IRCTC Indian Railway Alart: जबलपुर, कटनी से गुजरने वाली पांच जोड़ी ट्रेनें निरस्त

IRCTC Indian Railway Alart बिलासपुर मण्डल के जैतहरी-छुलहा रेलखण्ड पर थर्ड लाइन जोड़ने के लिए जैतहरी स्टेशन पर 23 से 31 तक प्री नान/नान इंटरलाकिंग का कार्य किया जाना है। इस कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पमरे से गुजरने वाली पांच जोडी ट्रेनें भी निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 22909/22910 बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस ट्रेन :

गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 एवं 27 जनवरी और वापसी में गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 एवं 30 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साउथ स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 20471/20472 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन :

गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 एवं 30 जनवरी को तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जनवरी एवं 2 फरवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन :

गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग से निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 25 एवं 28 जनवरी और वापसी में गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन से दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 26 एवं 29 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

गाड़ी संख्या 18203/18204 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन :

गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग से कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस 23, 25 एवं 30 जनवरी और वापसी में गाड़ी संख्या 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 24, 26 एवं 31 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button