जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ स्वैच्छिकता पर्व

कटनी – मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस पर शुक्रवार 4 जुलाई को स्वैच्छिकता पर्व के रूप में मनाते हुए सामाजिक क्षेत्र में स्वैच्छिकता से कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं, स्वैच्छिक संगठनों की जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन जिला पंचायत सभा कक्ष में किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के साथ जुड़कर कार्य करने वाले स्वैच्छिक संगठनो, नवांकुर योजना अंतर्गत कार्यरत संस्थाओं, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम से जुड़े छात्र-छात्राओं, परामर्शदाताओं सहित पर्यावरणविद् एवं मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नगर का संदेश का प्रसारण पश्चात् जिला समन्वयक डॉ तेजसिंह केशवाल द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी के साथ मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की संरचना ,गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। पर्यावरणविद् एवं मानव जीवन विकास समिति के सचिव श्री निर्भय सिंह द्वारा सामाजिक क्षेत्र में स्वैच्छिकता से कार्य करने आवश्यक तत्वों एवं गुणों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। शिकागो पब्लिक स्कूल के संचालक शिक्षाविद् श्री मोहन दास नागवानी द्वारा जन अभियान परिषद की स्थापना से जुड़े विभिन्न अनुभव एवं विकास में स्वैच्छिकता की भूमिका पर जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अशोक विश्वकर्मा द्वारा स्वैच्छिकता की शपथ दिलाई गई एवं स्वैच्छिकता से कार्य करने के विभिन्न आयामों पर अपने अनुभव साझा किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री दीपक टंडन द्वारा स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं को स्व-प्रेरणा से जागरण का मंत्र देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच सूत्रों का उल्लेख किया। आपके द्वारा जन भागीदारी के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि जहां स्वच्छता व जन भागीदारी से कार्य होते हैं, उसकी गुणवत्ता व स्थायित्व अलग होता है। श्री टंडन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के नाम संदेश का वाचन किया गया। कार्यक्रम मैं जन अभियान परिषद द्वारा स्वैच्छिकता से वर्ष भर विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में शासन के साथ सहयोग कर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया।