Heavy Rain in MP: भारी वर्षा ने मचाई तबाही, इटारसी -बैतूल के मध्‍य रेलवे ट्रैक की गिट्टी बही,

Heavy Rain in MP: भारी वर्षा ने मचाई तबाही, इटारसी -बैतूल के मध्‍य रेलवे ट्रैक की गिट्टी बही,

MP Rain Heavy Alert भोपाल, इटारसी, गुरुवार रात से जारी वर्षा के कारण मध्य रेल नागपुर मंडल के इटारसी- बैतूल सेक्शन के बीच केसला-ताकू रेलवे स्टेशन के पास रेलवे के डाउन ट्रेक पर पानी जमा हो गया। अत्याधिक तेज बहाव के कारण ट्रेक के आसपास की मिट्टी भी बह गई। ड्रिलमेंट के डर से रेल विभाग ने तत्काल इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कराई। रेल यातायात ठप होने से कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ा किया गया। नई दिल्ली से चेन्नई जा रही जीटी एक्सप्रेस को इटारसी स्टेशन से डायवर्ट कर खंडवा-भुसावल लाइन से चेन्नई भेजा गया। सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस को कीरतरगढ़ स्टेशन पर रोका, कुछ ट्रेनों को इटारसी एवं उसके आसपास के स्टेशनों पर रोका गया।

आपदा की वजह से अप ट्रेन इटारसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को काशन आर्डर पर चलाया गया। नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को होशंगाबाद से कीरतगढ़ तक बीच मे कई रेलवे स्टेशनों पर रोका गया। रेल यातायात ठप होने से बैतूल, इटारसी, भोपाल के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि सुबह ट्रेक पर पानी जमा होने लगा था, कई जगह ट्रेक की गिट्टी बह गई थी, इस वजह से रेल हादसे का डर था। नागपुर एवं भोपाल मंडल के अधिकारियों ने समन्वय बनाकर ट्रेनों का परिचालन सुचारू किया।

Exit mobile version