HOME

GRP पुलिस में पकड़ा ट्रेन में चोरी करने वाला शातिर चोर, भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवर और आधा दर्जन मोबाइल हुए जप्त

कटनी। चलित ट्रेनों, आउटरों में यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु सुश्री शिमाला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, लोकेश मार्को उप पुलिस अधीक्षक के दिये गये निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक रेल कटनी सारिका पाण्डेय के मार्गदर्शन थाना प्रभारी जीआरपी कटनी निरी. अरूणा वाहने के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव एवं शारदीय नवरात्र मैहर मेले को मद्देनजर रखते हुए रेलवे स्टेशनों एवं आउटर्स में आकस्मिक चेकिंग के दौरान ट्रेक में पेट्रोलिंग करते समय सागर पुल कटनी आउटर के पास एक युवक पुलिस को अपनी तरफ आते देख भागने का प्रयास करने लगा।

 

जिसे रेल पुलिस द्वारा पकड़ कर थाना लाया गया नाम पता पूछने पर अपना नाम आयुष उर्फ निक्की उर्फ मंकी राजपूत पिता रामकेश राजपूत उम्र 30 साल निवासी प्रेम नगर कटंगी थाना कटंगी जिला जबलपुर हाल ठाकुर मोहल्ला प्रेमवति का मकान चाका थाना कुठला जिला कटनी का रहने वाला बताया पकड़े गए.

 

आरोपी से पूछताछ पर 30/12/2023 को ट्रेन उत्कल एक्सप्रेस से यात्रा कर रही बिलासपुर छ.ग. निवासी श्रीमति स्वाती खण्डेलवाल का लेडीज पर्श को ट्रेन कानपुर लोकमान्य तिलक से यात्रा कर रहे दीपक रमेश दिवाकर निवासी बिडलवाडी महाराष्ट्र का एक बैग चोरी करना स्वीकार किया साथ ही उक्त आरोपी ने चोरी किये सामान अपने घर में रखे होना बताया जिसके अनुसार तीन नग सोने जैसी पीली धातु की अंगूठी क्रमशः वजन 3 ग्राम, 2 ग्राम, 1.5 ग्राम कुल कीमती 47450 रूपये का, एक सोने जैसी पीली धातु की रस्सीनुमा चैन वजन करीब 5 ग्राम कीमती 36500/- रूपये का जप्त किया गया एवम अन्य सामान चोरी का रखा पाये जाने से चोरी की सम्पत्ति होने के संदेह में 6 नग मोबाईल विभिन्न कम्पनियों की कीमती-106000/-रु. का व तीन सोने जैसी पीली धातु के लाकेट तीनों का वजन करीब 2 ग्राम कीमती 14600/- रूपये एवं एक जोड पायल चाँदी जैसी सफेद धातु की वजन करीब 86 ग्राम कीमती 7000 रूपये का, एक जोड चाँदी जैसी सफेद धातु की बिछिया वजनी करीब 8 ग्राम कीमती 600/- रूपये का कुल कीमती- 128200/- रूपये का मशरूका चोरी की सम्पति होने के संदेह में धारा 41(1-4) जा फौ / 379 भादवि के तहत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। पकड़े गए आरोपी के पास से ‘कुल 212150/-रूपये का मशरुका रेल पुलिस ने बरामद किया पकड़े गए.

 

आरोपी को रेल पुलिस ने न्यायालय कटनी के समक्ष पेश किया है सराहनीय कार्य में इनकी रही भूमिका उप निरीक्षक अनिल मरावी, उनि अजय सिंह, ASI रघुवर झारिया, प्र. आर. मनोज मिश्रा, प्र. आर. नन्हे लाल ,प्र.आर. राघवेन्द्र शर्मा, आर. सरफारज खान, आर. प्रवीण तिवारी, आर शिवेन्द्र सिंह, आर, मुकेश पाण्डेय, म. आर.ज्योति तिवारी, म.आर. आकृति मिश्रा की अहम भूमिका रही।

Show More

Related Articles

Back to top button