HOMEKATNIMADHYAPRADESH

कटनी में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों का घोटाला: 145 महिलाओं से 35 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी

कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड चौकी क्षेत्र स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारियों ने जिले की 145 महिलाओं से 35 लख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की है पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दिया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया की फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने ही शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने बताया कि अंकित चौरसिया 27 वर्ष निवासी ग्राम धरमपुरा थाना गोसलपुर जिला जबलपुर हाल ब्रांच मैनेजर भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड की शिकायत पर विवेक कुमार पिता मुन्ना यादव निवासी मझौली टोला वार्ड नंबर 9 गैतरा कटनी, अर्जुन पटेल पिता प्रमोद पटेल निवासी ग्राम माकन 121 मैन रोड खंबा के पास धर्मपुर गोसलपुर जबलपुर, विजय प्रजापति पिता कारेलाल प्रजापति निवासी बेलखेड़ा पोस्ट ऑफिस बेलखेड़ा पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह फाइनेंस कंपनी महिला के समूह को ऋण देने का काम करती है इस मामले का खुलासा तब हुआ जब फाइनेंस कंपनी के उच्च अधिकारियों ने देखा कि समूह की महिलाएं ऋण तो ले रही है लेकिन ऋण की राशि वापस नहीं आ रही इसके बाद उन्होंने फील्ड विजिट कर स्थिति जानी तब महिलाओं ने इन कर्मचारियों का नाम बताया उन्होंने महिलाओं से रुपए तो ले लिए लेकिन यह राशि फाइनेंस कंपनी को वापस जमा नहीं की फिलहाल कर्मचारी फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

Show More
Back to top button