HOME

Facility for Overseas Voters : अब दूसरे शहर से भी कर सकेंगे मतदान, EC जल्द करेगा रिमोट EVM का परीक्षण

Facility for Overseas Voters : अब दूसरे शहर से भी कर सकेंगे मतदान, EC जल्द करेगा रिमोट EVM का परीक्षण

Facility for Overseas Voters : अब दूसरे शहर से भी कर सकेंगे मतदान, EC जल्द करेगा रिमोट EVM का परीक्षण वोट डालना हर व्यस्क का संवैधानिक अधिकार होता है। लेकिन कई लोग अपने घर से दूर रहने के कारण वोट नहीं डाल पाते हैं। लेकिन अब चुनाव आयोग ने ऐसा समाधान कर दिया है जिससे घर से दूर रहने वाले लोग भी वोट डाल सकेंगे। दरअसल, चुनाव आयोग ने घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए दूरस्थ ईवीएम का प्रोटोटाइप विकसित किया, यह एकल बूथ से 72 निर्वाचन क्षेत्रों में दूरस्थ मतदान को नियंत्रित कर सकता है।

16 जनवरी को रिमोट EVM का शुरुआती मॉडल दिखाने के लिए सभी दलों को आमंत्रण

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को घरेलू प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट EVM का शुरुआती मॉडल दिखाने के लिए सभी दलों को आमंत्रित किया है। वहीं इसे लागू करने के लिए कानूनी और प्रशासनिक चुनौतियों पर पार्टियों के विचार भी मांगे गए हैं।

30 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट करने से रह जाते हैं वंचित

चुनाव आयोग 30 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं के मताधिकार का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर चिंतित है। वोटर नई जगह जाने पर कई वजहों के चलते चुनाव में मतदान करने के लिए अपने घरेलू मतदान केंद्र पर नहीं लौट पाता है। घरेलू प्रवासियों का वोटिंग करने में असमर्थ होना चिंता का विषय है।

Show More

Related Articles

Back to top button