HOMEJOBSज्ञान

DRDO Recruitment Job 2022: डीआरडीओ में 1901 वैकेंसी, ITI पास भी कर सकते आवेदन

DRDO Recruitment Job 2022: डीआरडीओ में 1901 वैकेंसी, ITI पास भी कर सकते आवेदन

job रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र (CEPTAM) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी और टेक्नीशियन-ए भर्ती 2022 के आवेदन आज, 03 सितंबर 2022 से शुरू कर दिए हैं. जो उम्मीदवार डीआरडीओ में नौकरी पाना चाहते हैं और योग्य हैं, वे DRDO की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है.

इस भर्ती (DRDO CEPTAM Recruitment 2022) अभियान के माध्यम से कुल 1901 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी के पदों पर कुल 1075 रिक्तियां शामिल हैं, जबकि टेक्निशियन- ए के पदों पर कुल 826 रिक्तियां हैं. चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत वेतन दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें. डीआरडीओ जॉब नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे मिल जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन?
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी (STA-B) पोस्ट पर आवेदन करने के लिए AICTE से मान्यता प्राप्त कॉलेज से साइंस में बैचलर डिग्री या इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस और संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं टेक्नीशियन-ए (Tech-A) पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होने के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. शैक्षणिक योग्यता की पूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की कम से कम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी.

जानें कितनी मिलेगी सैलरी?

DRDO CEPTAM Recruitment 2022 Notification

इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा. सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट- बी पद पर पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक वेतन मिलेगा, जबकि टेक्निशियन- ए पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-2 के तहत 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक की वेतन मिलेगा.

DRDO भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया
योग्य आवेदकों का चयन टियर-1 सीबीटी स्क्रीनिंग टेस्ट, टियर-2 सीबीटी सेलेक्शन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Back to top button