HOMEMADHYAPRADESH

Cyber Crime in MP पुलिसकर्मी के बैंक खाते से साइबर फ्रॉडों ने उड़ाए 90 हजार, कोर्ट ने दिए बैंक को लौटाने के आदेश

Cyber Crime in MP पुलिसकर्मी के बैंक खाते से साइबर फ्रॉडों ने उड़ाए 90 हजार रुपए, कोर्ट ने दिए बैंक को लौटाने के आदेश

Cyber Crime in MP क्रेडिट पर कैश रिवार्ड मिलने का झांसा देकर बदमाश ने पुलिसकर्मी से उसके कार्ड का नंबर व वन टाइम पासवर्ड पूछा और बैंक खाते से 1.54 लाख रुपये गायब कर दिए थे। पुलिस ने 90 हजार रुपये जिस बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। उसे सीज करवा दिया गया था। अब कोर्ट ने रुपये वापस पुलिसकर्मी के खाते में ट्रांसफर करने के आदेश जारी किए हैं।

बता दें कि पुनीत अवस्थी निवासी महाशक्ति नगर पुलिसकर्मी है तथा देवासगेट थाने में पदस्थ है। 28 सितंबर 2022 को एक बदमाश ने SBI का अधिकारी बनकर फोन लगाया। कहा कि क्रेडिट कार्ड पर तीन हजार रुपये का कैश रिवार्ड मिला है, जिसे वह शापिंग के लिए उपयोग करेंगे अथवा कैश डिपॉजिट करना चाहेंगे। इस पर पुनीत ने उसे कैश डिपॉजिट करने को कहा था।

इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने पुनित से उसके क्रेडिट कार्ड का नंबर पूछा और फिर मोबाइल पर आए वन टाइम पासवर्ड पूछ लिया और उसके बैंक खाते से तीन बार में 45-45 हजार रुपये तथा एक बार 19 हजार रुपये कुल 1.54 लाख रुपये गायब कर दिए थे। रुपये कटने के मैसेज आने के बाद पुनीत सकते में आ गया था।

Show More

Related Articles

Back to top button